Rana Naidu Season 2: अर्जुन रामपाल की खतरनाक एंट्री.. राणा दग्गुबाती और वेंकटेश की दुनिया में नया ट्विस्ट

राणा नायडू' सीजन 2 में अर्जुन रामपाल की एंट्री से कहानी में नया मोड़ आया है. उनका खतरनाक लुक और नई चुनौतियां दर्शकों को रोमांचित कर रही हैं. फैंस को नई कहानी और ट्विस्ट का बेसब्री से इंतजार है.

By Sahil Sharma | July 23, 2024 5:14 PM
an image

राणा नायडू 2 का पहला लुक रिलीज

Rana Naidu Season 2: बीते साल रिलीज हुई वेब सीरीज ‘राणा नायडू’ ने ओटीट प्लेटफॉर्म पर धूम मचाई थी. इस सीरीज ने 2023 में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बनने का रिकॉर्ड बनाया था. अब इस सीरीज का दूसरा सीजन भी तैयार हो रहा है, और इसके पहले लुक वीडियो ने दर्शकों का उत्साह बढ़ा दिया है. मंगलवार को रिलीज किए गए इस वीडियो में अर्जुन रामपाल की एंट्री को दिखाया गया है.

अर्जुन रामपाल की खतरनाक एंट्री

इस वीडियो में अर्जुन रामपाल का लुक काफी प्रभावशाली और खतरनाक नजर आ रहा है. वह काले कपड़े पहने हुए और बंदूक से निशाना लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनकी एंट्री से साफ है कि इस सीजन में नई चुनौतियां और ट्विस्ट आने वाले हैं. हालांकि, अर्जुन के किरदार के बारे में ज्यादा जानकारी अभी तक नहीं दी गई है, लेकिन उनका लुक दर्शकों को रोमांचित करने के लिए काफी है.

Also read:RC 16: राम चरण और जान्हवी कपूर की फिल्म को मिला टाइटल, दर्शकों के लिए क्या है नया..जानिए फिल्म की खास बातें

Also read:सनी देओल की ‘बॉर्डर’ से डिलीट किया गया इमोशनल सीन…27 साल बाद भी आंखों में आंसू

राणा दग्गुबाती और वेंकटेश के साथ नया ट्विस्ट

सीजन 2 में राणा दग्गुबाती और वेंकटेश के साथ अर्जुन रामपाल की एंट्री से कहानी में नया ट्विस्ट आने वाला है. पहले सीजन में हमने राणा और वेंकटेश के बीच पिता-पुत्र की अनोखी केमिस्ट्री देखी थी. अब अर्जुन की एंट्री से यह कहानी और भी दिलचस्प हो गई है. क्या अर्जुन का किरदार राणा और नायडू के बीच विवादों को और बढ़ा देगा? क्या नई जंग शुरू होगी?

अमेरिकी सीरीज का देसी वर्जन

‘राणा नायडू’ सीरीज अमेरिकी क्राइम ड्रामा ‘रे डोनोवन’ का देसी वर्जन है. इस सीरीज में वेंकटेश के किरदार ने भारतीय दर्शकों को प्रभावित किया था. हालांकि, गालियों का प्रयोग कुछ दर्शकों को असुविधाजनक भी लगा. लेकिन इसके साथ ही, हैदराबादी लहजे की भी काफी तारीफ की गई थी.

वेंकटेश का खुलासा

हाल ही में वेंकटेश ने हैदराबाद के एक कॉलेज में अपनी फिल्म ‘सैंधव’ के प्रमोशन के दौरान ‘राणा नायडू’ सीजन 2 के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि अगले सीजन में कहानी में कई नए ट्विस्ट होंगे जो दर्शकों को बहुत पसंद आएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि उनका किरदार सीजन 2 में किसी आम आदमी से कम नहीं है.

फिल्म की टीम और कलाकार

इस सीरीज के अगले सीजन में करण आयुष्मान और सुपर्ण वर्मा के डायरेक्शन में काम हो रहा है. इस सीरीज में सुरवीन चावला, सुशांत सिंह, अभिषेक बनर्जी और सुचित्रा पिल्‍लई भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

नए सीजन की उम्मीदें

‘राणा नायडू’ के नए सीजन के लिए दर्शकों की उम्मीदें काफी ऊंची हैं. अर्जुन रामपाल की एंट्री ने कहानी में एक नया मोड़ लाने का संकेत दिया है. इस सीरीज की बढ़ती लोकप्रियता और नए सीजन के ट्विस्ट ने फैंस का उत्साह दोगुना कर दिया है.

Also read:कमल हासन की ‘इंडियन 2’ ने मेकर्स को करोड़ों का नुकसान, जानिए पूरी सच्चाई

संबंधित खबर

Coolie Advance Booking: एडवांस बुकिंग में रजनीकांत की ‘कुली’ की ब्लॉकबस्टर कमाई साफ, जानें बजट, स्टार कास्ट और बाकी डिटेल

Coolie Box Office Collection Day 1: रजनीकांत की ‘कुली’ पहले दिन ब्लॉकबस्टर या फ्लॉप? वर्ल्डवाइड कमाई 150 करोड़ के पार

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Twist: रूही-चारु के बाद इस शख्स ने 6 साल बाद छोड़ा शो, बोली- विदाई देने का…

Anupama Twist: राही को जोरदार थप्पड़ मारने के लिए आगे बढ़ेगी अनुपमा, तोशु फिर करेगा ये घिनौना काम

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version