Raanjhanaa फिल्म के क्लाइमैक्स को AI से बदलने पर एक्टर धनुष ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘फिल्म की असली आत्मा ही छीन ली है’

Raanjhanaa: साउथ सुपरस्टार धनुष की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'रांझणा' इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में है. हाल ही में फिल्म के क्लाइमैक्स को AI से बदल कर उसे री-रिलीज करने पर धनुष और फिल्म के डायरेक्टर ने अपनी नाराजगी जाहिर की है.

By Shreya Sharma | August 27, 2025 6:53 AM

Raanjhanaa: 2013 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘रांझणा’ एक बार फिर चर्चा में है, लेकिन इस बार वजह फिल्म का री-रिलीज नहीं बल्कि उसका बदला हुआ क्लाइमैक्स है. हाल ही में इस फिल्म को फिर से थिएटर्स में दिखाया गया, लेकिन इसके अंत यानी क्लाइमैक्स को AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की मदद से पूरी तरह बदल दिया गया. ऐसा करने से फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय और लीड एक्टर धनुष दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए खुलकर नाराजगी जताई है.

धनुष ने जताई नाराजगी

धनुष ने ‘रांझणा’ से ही बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनका किरदार ‘कुंदन’ बहुत पसंद किया गया था. जब उन्होंने सुना कि फिल्म का क्लाइमैक्स बदल दिया गया है, तो उन्होंने X पर एक पोस्ट लिखा, “AI की मदद से बदला गया रांझणा का क्लाइमैक्स देखकर मैं बेहद परेशान हूं. इस नए अंत ने फिल्म की असली आत्मा ही छीन ली है. मेरे विरोध के बावजूद इसे बदल दिया गया. AI का इस तरह से इस्तेमाल सिनेमा की कला और विरासत के लिए खतरनाक है. यह वह फिल्म नहीं है जिसके लिए मैंने 12 साल पहले हामी भरी थी.” साथ ही धनुष ने सरकार और फिल्म इंडस्ट्री से अपील की कि ऐसे मामलों को रोकने के लिए सख्त नियम बनाए जाएं.

डायरेक्टर ने भी किया पोस्ट 

फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय ने भी इस क्लाइमैक्स बदलाव को लेकर गहरी नाराजगी जताई. उन्होंने एक लंबा पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “ये किसी भी डायरेक्टर के लिए बुरा सपना होता है. सबसे ज्यादा दुख इस बात का है कि ये सब इतने आसानी से कर दिया गया, जैसे कोई बड़ी बात ही न हो.” जैसे ही ये खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर भी फैंस का गुस्सा फूट पड़ा. कई लोगों ने कहा कि एक क्लासिक फिल्म के साथ छेड़छाड़ करना गलत है. कुछ लोगों ने AI के बढ़ते इस्तेमाल पर सवाल खड़े किए, तो कुछ ने धनुष और आनंद एल राय का समर्थन किया.

ये भी पढ़ें: Kingdom Box Office Collection Day 4: चौथे दिन विजय देवरकोंडा की ‘Kingdom’ की कमाई में आई थोड़ी सुस्ती, देखें टोटल कलेक्शन

ये भी पढ़ें: Pan-India Remake Hits: साउथ से लेकर बॉलीवुड तक जब 1 ही कहानी ने बदले 3 चेहरे, तब हर बार बॉक्स ऑफिस पर हुई जीत