Rajvir Jawanda Death: 35 साल की उम्र में पंजाबी सिंगर राजवीर जवांदा का निधन, 12 दिनों से जिंदगी के लिए लड़ रहे थे जंग
Rajvir Jawanda Death: पंजाबी सिंगर और एक्टर राजवीर जवांदा का 35 साल की उम्र में निधन हो गया. पिछले 12 दिनों से वह मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे. हालांकि अब उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है.
Rajvir Jawanda Death: पंजाबी संगीत जगत से एक बड़ी और दुखद खबर सामने आई है. मशहूर सिंगर और एक्टर राजवीर जवांदा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. 35 साल की उम्र में उन्होंने मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में आखिरी सांस ली. पिछले 12 दिनों से वह जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे थे. बता दें, राजवीर का एक्सीडेंट 27 सितंबर को हिमाचल प्रदेश के बद्दी के पास हुआ था, जब उनकी बाइक अचानक सड़क पर आए एक आवारा जानवर से टकरा गई. इस हादसे में उन्हें सिर और रीढ़ की हड्डी पर गंभीर चोटें आई थी.
डॉक्टरों ने की थी पूरी कोशिश
डॉक्टरों के अनुसार, हादसे के बाद से ही उनकी न्यूरोलॉजिकल कंडीशन गंभीर बनी हुई थी. उनके दिमाग की प्रोसेस बहुत कम थी और पूरी कोशिशों के बावजूद कोई सुधार नहीं हो रहा था. उन्हें लगातार लाइफ सपोर्ट पर रखा गया था, लेकिन उनकी हालत इतनी बिगड़ गई कि डॉक्टर भी कुछ नहीं कर पाए. राजवीर जवांदा न सिर्फ एक बेहतरीन सिंगर थे, बल्कि एक शानदार एक्टर भी थे. मोहाली के सेक्टर 71 में रहने वाले राजवीर के गाने पंजाब ही नहीं, बल्कि पूरे देश में लोगों के बीच बहुत पॉपुलर थे.
राजवीर के पॉपुलर गाने और फिल्में
उनके हिट गानों में “सरनेम”, “कमला”, “मेरा दिल” और “सरदारी” जैसे सुपरहिट ट्रैक शामिल हैं. साल 2014 में अपने पहले गाने “मुंडा लाइक मी” से उन्होंने सिंगिंग की दुनिया में कदम रखा था. धीरे-धीरे उनकी आवाज और स्टाइल ने उन्हें लाखों दिलों की धड़कन बना दिया. राजवीर ने सिंगिंग के साथ-साथ एक्टिंग में भी अपनी पहचान बनाई. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, जैसे “जिंद जां”, “मिंडो तहसीलदारनी” और “काका जी”. उन्होंने गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म “सुबेदार जोगिंदर सिंह” में भी मुख्य किरदार निभाया था. उनकी एक्टिंग को भी दर्शकों ने खूब सराहा.
पंजाबी संगीत जगत को हुई बड़ी क्षति
राजवीर जवांदा लुधियाना के जगराओं के पोना गांव के रहने वाले थे. एक वक्त था जब वह एक पुलिस ऑफिसर बनना चाहते थे, लेकिन संगीत के लिए उनके प्यार ने उन्हें इस राह पर ला दिया. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी कुछ दिन पहले ही अस्पताल जाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली थी. उनके निधन की खबर से पूरी पंजाबी इंडस्ट्री और फैंस सदमे में हैं.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: फरहाना, नेहल और मालती की चाल से घर में आएगा नया तूफान, कई सदस्यों के ऊपर गिरेगी बिजली
