Pratibha Ranta: लापता लेडीज की ‘जया’ ने मारी बड़ी छलांग, सिद्धांत चतुर्वेदी संग इस प्रोजेक्ट में आ सकती हैं नजर

Pratibha Ranta: लापता लेडीज और हीरामंडी से पहचान बना चुकी एक्ट्रेस प्रतिभा रांटा अब हिंदी डियर कॉमरेड में सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ नजर आ सकती हैं. यह फिल्म उनके करियर का बड़ा और अहम मोड़ साबित हो सकती है. पढ़ें इस स्टोरी के बारे में…

By Aniket Kumar | January 3, 2026 2:57 PM

Pratibha Ranta: फिल्म ‘लापता लेडीज’ और संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाली एक्ट्रेस प्रतिभा रांटा अब एक नए और बड़े प्रोजेक्ट को लेकर सुर्खियों में हैं. चर्चा है कि वह जल्द ही सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ हिंदी फिल्म ‘डियर कॉमरेड’ में नजर आ सकती हैं. अगर यह खबर सच साबित होती है, तो यह उनके करियर का अब तक का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट माना जा रहा है. हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ बनेगी नई जोड़ी

बताया जा रहा है कि सिद्धांत और प्रतिभा की जोड़ी जिस फिल्म में दिखेगी, वह साउथ की सुपरहिट तेलुगु फिल्म ‘डियर कॉमरेड’ का हिंदी रीमेक होगी. इस फिल्म में पहले विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना नजर आए थे. अभी तक मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है, लेकिन इस खबर ने फैन्स के बीच एक्साइटमेंट जरूर बढ़ा दी है.

फीमेल लीड के लिए प्रतिभा को माना गया परफेक्ट

मिड-डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, धर्मा फिल्म्स काफी समय से इस फिल्म को हिंदी में बनाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन सही कास्ट और सही टोन का इंतजार था. मेकर्स को सिद्धांत चतुर्वेदी में वह इंटेंस एनर्जी नजर आई, जो इस किरदार के लिए जरूरी थी. वहीं फीमेल लीड के लिए प्रतिभा रांटा को एकदम परफेक्ट माना गया. उनकी इमोशनल एक्टिंग और दमदार स्क्रीन प्रेजेंस को इस फिल्म की सबसे बड़ी ताकत बताया जा रहा है.

सालों से सही समय का इंतजार

आपको बता दें कि धर्मा प्रोडक्शन के पास ‘डियर कॉमरेड’ के राइट्स साल 2019 से ही थे, लेकिन मेकर्स इसे जल्दबाजी में नहीं बनाना चाहते थे. उनका मकसद सिर्फ एक और रीमेक बनाना नहीं था, बल्कि ऐसी फिल्म बनाना था जो हर तरह के दर्शकों से जुड़ सके. इसलिए स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव किए जा रहे हैं, जबकि कहानी का इमोशनल कोर वही रखा जाएगा.

क्या है ‘डियर कॉमरेड’ की कहानी?

मूल फिल्म एक ऐसे स्टूडेंट लीडर की कहानी है, जो अपने गुस्से और अंदरूनी संघर्ष से जूझता रहता है. उसकी प्रेमिका एक क्रिकेटर होती है, जो मानसिक दबाव और शोषण का सामना करती है. यह कहानी प्यार, दर्द और संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या सिद्धांत चतुर्वेदी और प्रतिभा रांटा की जोड़ी, विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना जैसी मजबूत केमिस्ट्री को पर्दे पर दोहरा पाती है या नहीं.

नोट- यह खबर इंडस्ट्री में चल रही चर्चाओं और मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर तैयार की गयी है. अभी तक मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है.

यह भी पढ़ें: Tara Sutaria Toxic Look: तारा सुतारिया का अबतक का सबसे खतरनाक लुक, दमदार रेबेका के रोल में फोटो वायरल