Pooja Hegde: ये क्या? इतनी खूबसूरत हीरोइन को सिर्फ चाय और पारले जी?

Pooja Hegde: एक्ट्रेस पूजा हेगड़े और रजनीकांत की आने वाली फिल्म 'कुली' बहुत सुर्खियों में है. 14 अगस्त को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसी बीच पूजा हेगड़े का का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह चाय के साथ पारले जी खाती नजर आ रही है.

By Shreya Sharma | August 10, 2025 11:06 AM

Pooja Hegde: साउथ और बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से फैंस को दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस पूजा हेगड़े इन दिनों खूब सुर्खियों में है. 14 अगस्त 2025 को रिलीज हो रहे रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कुली’ में पूजा हेगड़े नजर आने वाली है. इससे पहले उन्हें साउथ सुपरस्टार सूर्या के साथ फिल्म ‘रेट्रो’ में देखा गया था, जिसमें वह उनकी प्रेमिका के किरदार में नजर आई थी. इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह विदेश में चाय के साथ पारले जी बिस्किट खाते हुए नजर आ रही है. यह वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वह कहती है, ‘It Feels Like Home’. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस उनपर प्यार लूटा रहे है, वहीं एक यूजर ने कहा, ‘Best Memory of Childhood’. 

वॉर 2 के साथ होगी टक्कर

बता दें, पूजा हेगड़े की पिछली फिल्म ‘रेट्रो’ को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था. 60-65 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 70.97 करोड़ रुपए था. इसके बाद अब वह रजनीकांत के फिल्म में नजर आएंगी, जिसकी एडवांस बुकिंग जुलाई में ही शुरू हो चुकी थी. इस फिल्म में रजनीकांत और पूजा हेगड़े के अलावा नागार्जुन अक्किनेनी, श्रुति हासन, सत्यराज, आमिर खान, उपेंद्र राव जैसे कई कलाकार नजर आएंगे. हालांकि रजनीकांत की फिल्म के साथ बॉलीवुड की ‘वॉर 2’ भी रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का क्रेज भी दर्शकों में खूब देखा जा रहा है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाली है. 

ये भी पढ़ें: Saiyaara: मृणाल ठाकुर ने ‘सैयारा’ की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, ‘सन ऑफ सरदार 2’ के साथ क्लैश पर कहा- बहुत सारे सवाल हैं…

ये भी पढ़ें: Udaipur Files के निर्माता को जान से मारने की मिली धमकी, कहा- लगातार बम से उड़ाने की, गोली मारने की…