OTT Releases This Week: वीकेंड प्लान बनाइए, इस हफ्ते आ रही हैं जबरदस्त फिल्में और वेब सीरीज

OTT Releases This Week: इस हफ्ते दर्शकों के लिए ओटीटी पर एंटरटेनमेंट की भरमार है. काजोल की हॉरर फिल्म मां, सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 19 समेत कई फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं. तो घर बैठे पॉपकॉर्न के साथ इन शोज़ और फिल्मों का मजा लेने के लिए तैयार हो जाइए.

By Divya Keshri | August 19, 2025 11:47 AM

OTT Releases This Week: इस हफ्ते दर्शकों के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई शोज और फिल्में आने वाली है. इन शोज को आप घर बैठे देख सकते हैं और एंजॉय कर सकते हैं. लिस्ट में काजोल की हॉरर फिल्म मां, सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 19 सहित कई अन्य शोज शामिल हैं. तो पॉपकॉर्न रेडी रखिए और घर बैठे इन फिल्मों और सीरीज को देखकर एंजॉय कीजिए.

Stalking Samantha – 13 Years of Terror

इस सीरीज में कोडी लॉसिंगर, स्टीफन पफ्लग, जैडा सांचेज, अन्ना डेनटन, जस्टिन गॉर्डन ने काम किया हैं. दर्शक इसे 19 अगस्त यानी आज से ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं. ये एक डॉक्यूमेंट्री है जिसमें सामन्था की रियल लाइफ की कहानी दिखाई गई है.

Shodha

इसे आप जी5 पर 22 अगस्त से देख सकते हैं. इसमें पवन कुमार, सिरी रविकुमार, अनुषा रंगनाथ, अरुण सागर जैसे कलाकार ने काम किया हैं. एक एक्सीडेंट में एक वकील की पत्नी गायब हो जाती है. पुलिस एक औरत को लेकर वकील के घर आती है. वह औरत उस वकील की पत्नी होने का दावा करती है. हालांकि उस वकील को यकीन नहीं होता.

Maa

फिल्म मां में काजोल, रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता ने काम किया हैं. फिल्म एक हॉरर सुपरनैचुरल है जिसमें एक औरत के पति की मौत हो जाती है. वह अपनी बेटी के साथ अपने होमटाउन रहने के लिए आती है. इस दौरान उसका सामना एक राक्षसी अभिशाप से होता है, जिसमें उसकी बेटी फंस जाती है. आप इसे 22 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Maareesan

इसमें फहाद फासिल, सिथारा ने काम किया हैं, जो 22 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा. इसकी स्टोरी होती है कि एक चतुर चोर अल्जाइमर से पीड़ित एक बूढ़े व्यक्ति को अपना टारगेट बनाता है. जैसे ही वह उस बूढ़े व्यक्ति को लूटने की कोशिश करता है, उसकी जर्नी ही बदल जाती है. ये 22 अगस्त से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.

Thalaivan Thalaivi

फिल्म में विजय सेतुपति, निथ्या मेनन, योगी बाबू हैं और आप इसे 22 अगस्त से अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. इसकी स्टोरी एक कपल की है जो शादी तो कर लेते हैं, लेकिन शादी में बाद उनके बीच काफी लड़ाई होने लगती है.

Bigg Boss 19

सलमान खान का शो बिग बॉस 19, 24 अगस्त से जियो हॉटस्टार पर शुरू होने वाला है. आप इसे कलर्स पर भी देख सकते हैं. शो की थीम इस साल घरवालों की सरकार है. हालांकि अभी तक कंटेस्टेंट के नाम से पर्दा नहीं हटा है.

यह भी पढ़ें- Apne 2: सनी देओल, बॉबी देओल और धर्मेंद्र की ‘अपने 2’ की स्क्रिप्ट तैयार, डायरेक्टर अनिल शर्मा बोले- मेरे पास फिलहाल…