O Romeo First Song Out: ओ रोमियो का ‘हम तो तेरे ही लिए थे’ गाना रिलीज, शाहिद और तृप्ति की किसिंग सीन ने लूटी महफिल

O Romeo First Song Out: शाहिद कपूर की फिल्म ‘ओ रोमियो’ का पहला गाना ‘हम तो तेरे ही लिए थे’ रिलीज हो गया है. गाने के बोल गुलजार ने लिखा है. विशाल भारद्वाज ने म्यूजिक और अरिजीत सिंह की आवाज ने गाने को फुल ऑन रोमांटिक बना दिया है. शाहिद और तृप्ति डिमरी की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | January 16, 2026 5:03 PM

O Romeo First Song Out: शाहिद कपूर की आने वाली फिल्म ‘ओ रोमियो’ एक बार फिर चर्चा में है. वजह है इसका पहला गाना ‘हम तो तेरे ही लिए थे’, जो आज रिलीज कर दिया गया है. इस गाने के साथ विशाल भारद्वाज और गुलजार की सुपरहिट जोड़ी की वापसी हुई है, और आवाज दी है अरिजीत सिंह ने. टीजर में गाने की एक लाइन सुनते ही फैंस इसके रिलीज का इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो गया है.

शाहिद–तृप्ति की फ्रेश रोमांटिक जोड़ी

इस गाने में शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी की केमिस्ट्री दिल जीत लेती है. दोनों पहली बार स्क्रीन पर साथ दिख रहे हैं, लेकिन उनकी बॉन्डिंग देखकर ऐसा बिल्कुल नहीं लगता. गाने की शुरुआत में तृप्ति का डायलॉग सीधे दिल तक पहुंचता है. रोमांस, इमोशन और केयर से भरा ये गाना शाहिद के रफ लवर लुक को और असरदार बनाता है.

यहां सुनें पूरा गाना

गुलजार के बोल, अरिजीत की आवाज

गाने का म्यूजिक विशाल भारद्वाज का है और बोल गुलजार ने दिये हैं. अरिजीत सिंह की आवाज इस स्लो रोमांटिक ट्रैक को और भी सुकून भरा बना देती है.

13 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म

विशाल भारद्वाज के डायरेक्शन में बनी ‘ओ रोमियो’ 13 फरवरी को वेलेंटाइन वीक में रिलीज होगी. फिल्म में शाहिद और तृप्ति के अलावा नाना पाटेकर, विक्रांत मैसी, अविनाश तिवारी, दिशा पाटनी, तमन्ना भाटिया और फरीदा जलाल जैसे बड़े नाम नजर आएंगे. टीजर के बाद अब गाने ने भी फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है.

यह भी पढ़ें: Daldal Release Date: भूमि पेडनेकर की ‘दलदल’ 30 जनवरी को हो रही रिलीज, सीरियल किलर से भिड़ेगी डीसीपी रीटा

O Romeo का ट्रेलर देखिए