निया शर्मा इस शख्‍स को कर रही हैं डेट! ऐसी है चर्चा

nia sharma and rrahul sudhir dating rumors actress looking bold and hot in white tranparent dress bud : एक्‍ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) आए दिन अपनी बोल्‍ड और खूबसूरत तसवीरों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. वो सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और उनकी तगड़ी फैन फ्लोविंग भी है. लेकिन इस बार एक्‍ट्रेस अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर चर्चा में हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2021 11:42 AM

एक्‍ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) आए दिन अपनी बोल्‍ड और खूबसूरत तसवीरों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. वो सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और उनकी तगड़ी फैन फ्लोविंग भी है. लेकिन इस बार एक्‍ट्रेस अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर चर्चा में हैं. खबरें आ रही हैं कि वह इंडस्‍ट्री के हैंडसम हंक राहुल सुधीर को डेट कर रही हैं. खबरें आ रही हैं कि सुधीर और निया लंबे समय से डेटिंग कर रहे हैं.

निया शर्मा के दीवानों के लिए यह बड़ा झटका देनेवाली खबर है, क्‍योंकि दोनों को कभी एकसाथ स्‍पॉट नहीं किया गया है. ऐसा लगता है कि दोनों फिलहाल अपने रिश्‍ते को पब्लिकली नहीं लाना चाहते हैं. बावजूद इसके दोनों की लिंकअप की खबरों ने जोर पकड़ा है. स्‍पॉटब्‍वॉय की रिपोर्ट के अनुसार, टीवी शो ‘इश्क में मरजावां 2’ के सेट से एक सोर्स ने इस खबर की पुष्टि की है.


सूत्र के अनुसार, निया शर्मा और सुधीर को लंबे समय तक एकदूसरे के साथ फोन पर बात करते देखा गया है. दोनों के बीच काफी लंबी बातें हुईं है और इस दौरान दोनों को अलग करना काफी मुश्किल सा लग रहा था. इसके बाद से ऐसी खबरें आ रही हैं कि निया शर्मा और राहुल सुधीर एकदूसरे को बेहद पसंद करते हैं और जल्‍द ही दोनों अपने रिश्‍ते को ऑफिशियल कर सकते हैं.

Also Read: सारा अली खान समंदर किनारे कुछ यूं आईं नजर, स्लिट ड्रेस में दिखा एक्‍ट्रेस का बोल्‍ड अंदाज

बता दें कि, राहुल सुधीर फिलहाल सीरीयल ‘इश्क में मरजावा 2’ में वंश राय सिंघानिया का किरदार निभा रहे हैं. अपनी परफॉर्मेंस से वो लगातार दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. इससे पहले एक्‍टर को टीवी शो राजा बेटा में उनकी भूमिका के लिए भी काफी सराहा गया था. उन्‍होंने वेदांत त्र‍िपाठी का किरदार निभाया था.

बता दें कि हाल ही में निया ने रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ का मेड इन इंडिया वर्जन जीता था. जिसके कारण वो खबरों में थी. निया ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो ‘काली (2010-11)’ से की थी. उन्हें असली पहचान ‘एक हजारों में मेरी बहना है (2011-13)’ और ‘जमाई राजा (2014-17)’ से मिली. अपने स्टाइल के कारण निया शर्मा हमेशा चर्चा में रहती हैं. वो एशिया की तीसरी मोस्ट सेक्सी वुमन का खिताब भी पा चुकी हैं.

बताया जा रहा है कि, दिलचस्प बात यह है कि राहुल और निया दोनों जल्‍द ही विक्रम भट्ट की वेब सीरीज़ ‘ट्विस्टेड’ में नजर आनेवाली हैं. इसके बाद से ही दोनों के करीब होने की खबरें आ रही है.

Next Article

Exit mobile version