Naagin 7: ड्रैगन के बाद खूंखार भेड़िए से होगी नागिन की टक्कर, अनंता की जिंदगी में आने वाला है नया तूफान
Naagin 7: नागिन 7 में ड्रैगन के बाद अब एक खूंखार भेड़िए की एंट्री कहानी को नया मोड़ देने वाली है. विवियन डीसेना के शो में शामिल होने की चर्चा तेज है, वहीं अनंता को अपने नागिन होने का सच पता चलेगा. परिवार पर टूटने वाली आफत, नए सुपरनैचुरल किरदार और खतरनाक टकराव आने वाले एपिसोड्स को और भी रोमांचक बना देंगे.
Naagin 7: टीवी की सबसे पॉपुलर सुपरनैचुरल शो ‘नागिन 7’ शुरू होते ही दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा में आ गया है. एकता कपूर का यह शो हर सीजन में कुछ नया लेकर आता है और इस बार भी कहानी में ऐसे-ऐसे ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं, जो फैंस को हैरान कर रहे हैं. ड्रैगन से टकराव के बाद अब नागिन की जिंदगी में एक और खतरनाक मोड़ आने वाला है, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी.
शो में होगी विवियन डीसेना की एंट्री?
अब तक शो में आपने देखा होगा कि पहले ही एपिसोड में तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा ने अपनी मौजूदगी से माहौल बना दिया. वहीं प्रियंका चाहर चौधरी अपने किरदार अनंता के रूप में दर्शकों का दिल जीतती नजर आ रही हैं. लेकिन अब मेकर्स कहानी में ऐसा किरदार लाने वाले हैं, जिससे नागिन 7 का पूरा गेम बदल सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स मुताबिक, जल्द ही टीवी के पॉपुलर एक्टर विवियन डीसेना शो में एंट्री कर सकते हैं. अगर यह खबर सही होती है, तो विवियन को शो में एक खतरनाक और रहस्यमयी रोल में देखा जाएगा. फैंस उन्हें एक इंसान से भेड़िया बनने वाले किरदार में देखने के लिए काफी उत्साहित हैं.
भेड़िए से होगी नागिन की टक्कर
अब तक नागिन का सामना ड्रैगन से होता दिखाया गया था, लेकिन आगे की कहानी में नागिन और खूंखार भेड़िए के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिल सकता है. यह भेड़िया सिर्फ ताकतवर ही नहीं, बल्कि चालाक और बेरहम भी होगा. दूसरी ओर, प्रियंका चाहर चौधरी के किरदार अनंता की जिंदगी भी पूरी तरह बदलने वाली है. जल्द ही अनंता को पता चलेगा कि वह कोई आम इंसान नहीं, बल्कि एक नागिन है. अचानक उसके शरीर में अजीब सी ताकत आने लगेगी, जिससे वह खुद भी डर जाएगी. हालांकि सच सामने आने से पहले ही अनंता की जिंदगी में बड़ा तूफान आएगा.
अनंता का परिवार छीन जायेगा
खबरों की मानें तो अनंता का परिवार खतरे में पड़ जाएगा. उसके दुश्मन मौके का फायदा उठाकर उसके अपनों को उससे छीन लेंगे. इस दर्दनाक हादसे के बाद अनंता अंदर से पूरी तरह टूट जाएगी और यहीं से एक शांत लड़की के अंदर छुपी नागिन जाग उठेगी. आने वाले एपिसोड्स में नागिन सिर्फ भेड़िए से ही नहीं, बल्कि ड्रैगन जैसी ताकतों से भी दोबारा टकराती नजर आएगी. शो में एक से बढ़कर एक नए सुपरनैचुरल किरदारों की एंट्री होने वाली है, जिससे कहानी और भी रोमांचक बन जाएगी. टीवी एक्टर आकाशदीप सहगल भी नागिन 7 में विलेन के रोल में दिखाई दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: तुलसी को वापस घर ले जाएंगे वृंदा-अंगद, मिहिर से शादी करने के लिए तड़पेगी नॉयना
