Naagin 7: प्रियंका चाहर चौधरी के शो में शामिल हो सकता है कुमकुम भाग्य का ये स्टार, जानें नाम

Naagin 7: सुपरनैचुरल शो नागिन 7 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शो का प्रीमियर कब से होगा, इसको लेकर एकता कपूर ने सस्पेंस बना रखा है. नागिन बनने के लिए प्रियंका चाहर चौधरी का नाम सामने आ रहा है. अब खबर है कि कुमकुम भाग्य का एक्टर भी शो में शामिल हो सकता है.

By Ashish Lata | September 18, 2025 8:46 AM

Naagin 7: एकता कपूर की सुपरनैचुरल फ्रैंचाइजी नागिन भारतीय टेलीविजन पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो है. हर सीजन में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलता है. अब जल्द ही नागिन 7 की शुरुआत होने वाली है, हाल ही में मोस्ट अवेटेड शो का धमाकेदार प्रोमो जारी किया गया था. जिसके बाद फैंस ये जानना चाहते थे कि नए लीड कौन होंगे. अभी तक एकता कपूर ने सारे डिटेल्स गुप्त रखे हैं.

नमिक पॉल नागिन 7 का बन सकते हैं हिस्सा

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रियंका चाहर चौधरी को अपकमिंग सीजन के लिए नई नागिन के रूप में साइन किया गया है. अब इंडिया फोरम की हालिया रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि अभिनेता नमिक पॉल को मुख्य भूमिका निभाने के लिए एक मजबूत दावेदार के रूप में देखा जा रहा है. हालांकि इसपर ऑफिशियल रूप में कुछ भी सामने नहीं आया है.

नमिक पॉल के बारे में

नमिक पॉल छोटे पर्दे के काफी पॉपुलर एक्टर हैं. उन्होंने “एक दूजे के वास्ते” से पहचान बनाई और “एक दीवाना था” और “कवच” जैसे चर्चित शोज में काम किया. हाल ही में, वह “कुमकुम भाग्य” में नजर आए, जहां प्रणाली राठौड़ संग उनकी जोड़ी को काफी ज्यादा पसंद किया गया. हालांकि जल्द ही कुमकुम भाग्य ऑफएयर होने वाला है. अगर नमिक नागिन 7 में शामिल होते हैं, तो में पहली बार वह प्रियंका चाहर चौधरी संग स्क्रीन शेयर करेंगे. प्रियंका चाहर चौधरी बिग बॉस 16 से पॉपुलर हुई हैं. वह में उन्होंने जियो सिनेमा पर थ्रिलर शो “दस जून की रात” के साथ ओटीटी पर डेब्यू किया.

यह भी पढ़ें- Anupama Twist: अनुज को यादकर फूट-फूटकर रोती है अनु, राही को लेकर कहती है ये बात, पाखी अपनी मां को मारेगी ताना

यह भी पढ़ें- Jolly LLB 3 से लेकर अजेय तक, इस शुक्रवार थियेटर्स में रिलीज हो रही हैं ये 7 धांसू फिल्में, होगा तगड़ा बॉक्स ऑफिस क्लैश