Naagin 7 को लेकर एकता कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- नागिन फाइनल हो गई है… VIDEO
Naagin 7: टीवी के पॉपुलर शोज में से एक नागिन 7 जल्द ही टीवी पर आने वाला है. एकता कपूर ने लेटेस्ट अपडेट देते हुए एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. वीडियो में एकता अपनी टीम के साथ शो को लेकर चर्चा करती दिख रही है.
Naagin 7: जब से एकता कपूर ने नागिन 7 की घोषणा की है, तब से ही फैंस काफी उत्साहित है. पिछले सीजन में तेजस्वी प्रकाश नागिन बनी थी और इस सीजन कौन सी एक्ट्रेस नागिन बनेगी, ये जानने के लिए फैंस बेहद उत्सुक है. सबसे पहला सीजन साल 2015 में आया था और अब तक इसके छह सीजन आ चुके हैं. एकता ने अपने इंस्टाग्राम पर शो से जुड़ा नया अपडेट शेयर किया है. उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है और कैप्शन में लिखा है कि नागिन 7 के लिए रिर्सच जारी है. वीडियो में वह कहती है कि मैं सच कह रही हूं कि हम लोग नागिन 7 के लिए दिन और रात काम कर रहे हैं. वह कहती है कि उनकी टीम भी लगातार शो के लिए रिर्सच कर रही है और हाल ही में उन्होंने कास्ट फाइनल कर लिया है.
एकता कपूर ने वीडियो में बताया कि जल्द ही वह नागिन 7 के लिए एक अनाउंसमेंट करेंगी. वीडियो पर यूजर्स के कमेंट्स आ रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, प्रियंका चाहर चौधरी होंगी नागिन में क्या. एक यूजर ने लिखा, अब तो बता तो कब से शो आएगा. एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में चाहत पांडे का नाम लिखा है, जो नागिन बन सकती है. फिलहाल कास्ट को लेकर एकता ने कुछ रिवील नहीं किया है.
यह भी पढ़ें– Border 2 Cast Fees: ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल की फीस ने मचाया गदर, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ को मिला सिर्फ जेब खर्च
