Mirai Box Office Collection Day 12: धीमी रफ्तार में भी करोड़ों में खेल रही तेजा सज्जा की मिराई, 12 दिन में ही पार किए 80 करोड़
Mirai Box Office Collection Day 12: तेजा सज्जा की फैंटेसी-एक्शन फिल्म मिराई बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही है. रिलीज के 12 दिन में ही फिल्म ने कुल कलेक्शन 82.55 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. उतार-चढ़ाव के बाद भी फिल्म हर दिन करोड़ों वसूल रही है.
Mirai Box Office Collection Day 12: तेजा सज्जा की लेटेस्ट फिल्म मिराई रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. फैंटेसी, एक्शन और एडवेंचर से भरपूर इस मूवी ने दर्शकों को इतना इंप्रेस किया है कि रिलीज के 12 दिन बाद भी इसका क्रेज थमने का नाम नहीं ले रहा. 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई मिराई ने ओपनिंग डे पर ही 13 करोड़ रुपये की धमाकेदार कमाई की थी. फिल्म ने शुरुआत से ही दर्शकों का दिल जीत लिया है. इसके बाद हर दिन कमाई के ग्राफ में उतार-चढ़ाव के बावजूद यह लगातार करोड़ों बटोर रही है.
12वें दिन की कमाई
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अपने 12वें दिन यानी 23 सितंबर को 1.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसके साथ ही मिराई की कुल कमाई 82.55 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. फिल्म में प्राचीन भारतीय पौराणिक कथाओं का तड़का और आधुनिक सुपरहीरो स्टाइल का फ्यूजन दिखाया गया है. कहानी में वेधा (तेजा सज्जा) अपनी शक्तियों की खोज करता है और फिर उस रहस्यमयी हथियार मिराई की तलाश में निकलता है. उसका लक्ष्य महाबीर (मांचू मनोज) को रोकना और उसे ईश्वर जैसी शक्तियां हासिल करने से बचाना है.
फिल्म की स्टारकास्ट
तेजा सज्जा के साथ फिल्म में मांचू मनोज, रितिका नायक, श्रीया सरन, जगपति बाबू और जयराम जैसे कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं. सभी कलाकारों के शानदार परफॉर्मेंस और डायरेक्टर कार्तिक गट्टामनेनी की विजन ने इस फिल्म को विजुअली शानदार और एंटरटेनिंग बना दिया है. दर्शक सोशल मीडिया पर लगातार मिराई की तारीफ कर रहे हैं. कोई इसके शानदार एक्शन सीन को पसंद कर रहा है, तो किसी को इसकी पौराणिक और आधुनिक कहानी का संगम बेहद खास लग रहा है
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: अकेले बैठे एकतरफा प्यार का इजहार करते दिखे अमाल मलिक, कहा- ‘ये इंसान मेरी धड़कनों को तेज कर देता है’
