Corona के कारण दुबई में 4 हफ्तों से फंसी ये एक्‍ट्रेस, टालनी पड़ी शादी

Meghna Naidu इन दिनों कोरोना वायरस के कारण दुबई में फंसी हुई हैं. अब खबर आ रही है कि कोरोना के कारण उन्हें अपनी शादी टालनी पड़ी.

By Divya Keshri | April 15, 2020 1:27 PM

एक्‍ट्रेस मेघना नायडू (Meghna Naidu) इन दिनों कोरोना वायरस के कारण दुबई में फंसी हुई हैं. हाल ही मेघना ने अपने ही गाने कलियों का चमन पर डांस वीडियो बनाया था, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. अब खबर आ रही है कि कोरोना के कारण उन्हें अपनी शादी टालनी पड़ी.

Also Read: जब बेटे ने बजाया तबला तो Madhuri Dixit ने यूं किया डांस, बार-बार देखा जा रहा Video

स्पॉटबॉय को दिये इंटरव्यू में मेघना ने बताया कि दुबई में लॉकडाउन के बीच वो कैसे रह रही हैं. उन्होंने बताया, मैं दुबई में पिछले चार हफ्तों से लॉकडाउन हूं. यहां काफी सख्‍ती है. जहां भारत में जरूरी चीजों के लिए लोग घर के निकल पा रहे हैं, वहीं दुबई में घर का राशन लाने के लिए दुकान पर जाने के लिए भी लाइसेंस चाहिए. उम्मीद है ये सब जल्द खत्म होगा.

मेघना ने कुछ समय पहले टेनिस प्‍लेयर Luis Miguel Reis के साथ सीक्रेट तरीके से शादी कर ली थी. मेघना जल्‍द ही अपने पति के साथ फिर से वाइट वेडिंग करने वाली थीं. लेकिन अब लॉकडाउन की वजह से उन्‍हें ये प्‍लान कैंसिल करना पड़ रहा है.

मेघना ने कहा कि वे अपने माता-पिता को भी काफी मिस कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी सेहत को लेकर काफी परेशान हैं, क्योंकि वे बुजुर्ग है, इसलिए उन्हें इंफेक्शन जल्दी पकड़ लेता है. हालांकि उनके बहन अभी उनके माता-पिता की देखभाल कर रही है.

वहीं, मेघना ने वाइट वेडिंग को लेकर कहा, वाइट वेडिंग के लिए हमें पुर्तगाल जाना होगा. अभी कोरोना की वजह से सब कुछ कैंसिल हो गया है. हम अगले साल पुर्तगाल जाएंगे तो शायद वाइट वेडिंग करें. उन्होंने ये भी कहा कि फिलहाल हम इसे लेकर प्लान नहीं कर रहे हैं. हम पहले ही रीति रिवाजों के साथ शादी कर चुके हैं, मगर हमारी खवाहिश थी वाइट वेडिंग करने की.

बता दें कि मेघना ने गुपचुप शादी की थी. फिर एक दिन अचानक सोशल मीडिया पर इसे ऑफिशियल किया था. शादी पर बोलते हुए मेघना ने कहा, जिन्हें मेरी शादी के बारे में नहीं पता था उनके लिए ये सरप्राइज था. मुझे खुशी है ये बात जानकर की सभी खुश हुए.

इससे पहले मेघना नायडू एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो धमाकेदार डांस कर रही हैं. खास बात यह है कि एक्ट्रेस ने फिर से ‘कलियों का चमन’ गाने पर ही यह डांस वीडियो बनाया है. उनका यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. उन्होंने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया था.

Next Article

Exit mobile version