Mahavatar Narsimha BO Collection Day 23: ‘कुली’ और ‘वॉर 2’ के बीच ‘महावतार नरसिम्हा’ कर रही धुंआधार कमाई, 200 करोड़ पार पहुंची फिल्म

Mahavatar Narsimha BO Collection Day 23: डायरेक्टर अश्विन कुमार की 'महावतार नरसिम्हा' रुकने का नाम नहीं ले रही है. रिलीज के 23वें दिन भी इसका जादू बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है. रजनीकांत की कुली और ऋतिक रोशन की वॉर 2 से टक्कर के बावजूद फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है.

By Shreya Sharma | August 17, 2025 2:37 PM

Mahavatar Narsimha BO Collection Day 23: एनिमेटेड फिल्मों को अक्सर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर उतना रिस्पॉन्स नहीं मिलता, लेकिन डायरेक्टर अश्विन कुमार की फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ ने इस सोच को पूरी तरह बदल दिया है. 25 जुलाई को रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत की ‘कुली’ और ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ जैसी बड़ी फिल्मों के बीच भी मजबूती से टिके रहकर शानदार कमाई कर रही है. इन दोनों फिल्मों का जबरदस्त स्टार पावर और बजट होने के बावजूद ‘महावतार नरसिम्हा’ ने अपनी पकड़ नहीं छोड़ी है. इसी बीच फिल्म की कमाई दर्शकों को हैरान कर रही है. 

23वें दिन का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, चौथे शनिवार यानी रिलीज के 23वें दिन फिल्म ने 6.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसके साथ ही फिल्म की कमाई अब 202.35 करोड़ रुपये हो गई है. यह फिल्म महज 15 करोड़ रुपये के बजट में बनी है और बिना बड़े स्टार और भारी-भरकम प्रमोशन के कई बिग बजट फिल्मों को पछाड़ दिया है. फिल्म की खासियत इसका दमदार विजुअल इफेक्ट्स, शानदार एनिमेशन और पौराणिक कहानी है, जो परिवारों और युवा दर्शकों को थिएटर तक खींच रही है.

फिल्म का डे वाइज कलेक्शन:

Box Office collection Day 1 1.75 करोड़ रुपये
Box Office collection Day 24.6 करोड़ रुपये
Box Office collection Day 39.5 करोड़ रुपये
Box Office collection Day 46 करोड़ रुपये
Box Office collection Day 57.7 करोड़ रुपये
Box Office collection Day 67.7 करोड़ रुपये
Box Office collection Day 7 7.5 करोड़ रुपये
Box Office collection Day 8 7.7 करोड़ रुपये
Box Office collection Day 9 15.4 करोड़ रुपये
Box Office collection Day 10 23.1 करोड़ रुपये
Box Office collection Day 117.35 करोड़ रुपये
Box Office collection Day 12 8.5 करोड़ रुपये
Box Office collection Day 13 6 करोड़ रुपये
Box Office collection Day 14 5.35 करोड़ रुपये
Box Office collection Day 15 7.5 करोड़ रुपये
Box Office collection Day 16 20.5 करोड़ रुपये
Box Office collection Day 17 23.5 करोड़ रुपये
Box Office collection Day 18 5.25 करोड़ रुपये
Box Office collection Day 196.1 करोड़ रुपये
Box Office collection Day 20 4.75 करोड़ रुपये
Box Office collection Day 21 2.6 करोड़ रुपये
Box Office collection Day 22 7.25 करोड़ रुपये
Box Office collection Day 23 6.75 करोड़ रुपये
Box Office Total Collection 202.35 करोड़ रुपये
Report of Sacnilk

टक्कर के बावजूद बरकरार जोश

‘कुली’ और ‘वॉर 2’ जैसी फिल्मों ने भले ही सिनेमाघरों में बड़ा माहौल बना दिया हो, लेकिन ‘महावतार नरसिम्हा’ का कलेक्शन यह साबित करता है कि दर्शक इस फिल्म को अभी भी खूब पसंद कर रहे हैं. चौथे हफ्ते में पहुंचकर भी फिल्म का हर दिन करोड़ों की कमाई कर रही है, जो अपने आप में बड़ी उपलब्धि है.

ये भी पढ़ें: The Ba*ds of Bollywood: आर्यन खान के डेब्यू सीरीज का फर्स्ट लुक जारी, प्यार के साथ बॉलीवुड पर करेंगे वार

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: निरहुआ और आम्रपाली दुबे के नए गाने ने इंटरनेट पर उड़ाया गर्दा, ‘बीड़ी’ और पान की लड़ाई में फैंस हुए लोटपोट