Laughter Chefs Season 3: भारती सिंह के साथ लौट रहा है मस्ती और मसालों से भरा शो, सामने आया मजेदार प्रोमो
Laughter Chefs Season 3: ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 3’ 22 नवंबर 2025 से कलर्स टीवी पर लौट रहा है. भारती सिंह होंगी होस्ट और हरपाल सिंह सोखी जज.
Laughter Chefs Season 3: कॉमेडी और कुकिंग के शानदार तड़के के साथ ‘लाफ्टर शेफ्स’ अब अपने तीसरे सीजन के साथ वापस लौट रहा है. इस बार भी शो में जबरदस्त मनोरंजन और नए ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. हाल ही में निर्माताओं ने इस सीजन का प्रोमो जारी किया है.
भारती सिंह एक बार फिर शो की होस्ट के रूप में वापसी करेंगी, जबकि मशहूर शेफ हरपाल सिंह सोखी इस सीजन को जज करते नजर आएंगे. तमिल हिट शो ‘कुकू विद कोमाली’ से प्रेरित यह शो दर्शकों को फिर से हंसी और पकवानों का डबल डोज देने वाला है.
लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 का प्रोमो-
लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 की रिलीज डेट और टाइम स्लॉट
रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 3’, ‘पति पत्नी और पंगा’ की जगह लेगा और 22 नवंबर, 2025 को प्रीमियर होगा, जो हर वीकेंड रात 9 से 9:30 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा. दर्शक इसे JioHotstar पर डिजिटल रूप से भी देख सकेंगे.
इस सीजन की कंटेस्टेंट लिस्ट
शो में कई पॉपुलर चेहरे नजर आ सकते हैं—
- एली गोनी
- कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह
- एल्विश यादव
- अभिषेक कुमार
- समर्थ जुरेल
- जन्नत ज़ुबैर
- करण कुंद्रा
- तेजस्वी प्रकाश
- विवियन डीसेना
- ईशा सिंह
- ईशा मालवीय
- गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी
पिछले सीजन के विजेता
‘लाफ्टर शेफ्स’ के पहले सीजन में कोई विजेता घोषित नहीं हुआ था क्योंकि शो बीच में बंद हो गया था. जबकि दूसरे सीजन में एल्विश यादव और करण कुंद्रा ने मिलकर ट्रॉफी जीती थी. वहीं एली गोनी और रीम शेख रनर-अप रहे थे.
इस बार देखने वाली बात यह होगी कि कौन इस कुकिंग-कॉमेडी शो का ताज अपने नाम करता है.
