Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi में हुई लकी मेहता की एंट्री, तुलसी से मिहिर को छीनने वाली नॉयना की बहन के किरदार में आएंगी नजर
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi में अभिनेत्री लकी मेहता की एंट्री हो चुकी है. लकी ने इस शो को अपने दिवंगत पिता के सपने से जुड़ा एक इमोशनल सफर बताया.
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: 29 जुलाई को अपने भव्य प्रीमियर के साथ लौटे ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ ने दर्शकों का ध्यान खींच रखा है. 25 साल बाद इस शो ने एक बार फिर स्मृति ईरानी (तुलसी) और अमर उपाध्याय (मिहिर) को वापस स्क्रीन पर लाकर दर्शकों में पुरानी यादें ताजा कर दीं. अब शो में एक और अहम एंट्री हुई है- अभिनेत्री लकी मेहता. रिपोर्ट्स के मुताबिक, लकी शो में बरखा बिष्ट उर्फ नोएना की बहन की भूमिका निभाती नजर आएंगी.
शो में शामिल होने पर लकी मेहता ने तोड़ी चुप्पी
ईटाइम्स टीवी से बातचीत में लकी मेहता ने इस शो को अपने लिए सिर्फ एक प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि एक गहरा भावनात्मक सफर बताया. उन्होंने कहा कि उनके दिवंगत पिता हमेशा चाहते थे कि वह एकता कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स के साथ काम करें. लकी ने साझा किया, “जब मेरे पिता मेरे साथ थे, हर बार जब मैं कोई नया प्रोजेक्ट साइन करती थी, तो वे पूछते थे, ‘तुम एकता कपूर के साथ कब काम करोगी?’ आज, भले ही पापा मेरे साथ नहीं हैं, लेकिन मुझे यकीन है कि वह ऊपर से मुझे आशीर्वाद दे रहे होंगे. मैं खुश हूं कि आखिरकार मैंने उनका सपना पूरा कर दिया.”
क्यों चुना ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’?
लकी ने आगे बताया कि जब उन्होंने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ साइन किया, उसी समय उन्हें एक और शो का ऑफर मिला था. लेकिन उन्होंने इसे छोड़कर इस कल्ट फ्रैंचाइजी का हिस्सा बनने का फैसला किया. उनके मुताबिक, यह अवसर उनके करियर की बड़ी उपलब्धि है और वह इसे किसी भी कीमत पर गंवाना नहीं चाहती थीं.
“मेरे लिए आशीर्वाद से कम नहीं है”
अभिनेत्री ने कहा कि वह ईश्वर और एकता कपूर की बहुत आभारी हैं, जिन्होंने उन्हें यह मौका दिया. उनके अनुसार, “यह अवसर भले देर से मिला हो, लेकिन सही समय पर मिला. और यह मेरे लिए आशीर्वाद से कम नहीं है.”
बता दें कि नॉयना, मिहिर की करीबी दोस्त है, जो उसे पसंद भी करती है और अब उसे तुलसी से अलग करके अपना बनाना चाहती है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि लकी शो में नॉयना का साथ देते नजर आएंगे या उनका ट्रैक दूसरा होगा.
