Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: दशहरे के दिन हुई मिहिर की घर वापसी, इधर तुलसी का संकल्प पूरा, तो उधर नोयोना का टूटा दिल

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 में दशहरे के दिन मिहिर की घर वापसी से तुलसी का संकल्प पूरा हुआ, लेकिन नोयोना का दिल टूट गया. जानें शो में आगे क्या कुछ होगा.

By Sheetal Choubey | October 5, 2025 4:51 PM

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: स्टार प्लस का चर्चित शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ दर्शकों को लगातार नए ट्विस्ट और ड्रामे के साथ एंटरटेन कर रहा है. अब तक की कहानी में देखा गया कि मिहिर, नोयोना के घर रह रहा था. नोयोना उसकी मौजूदगी से बेहद खुश थी और चाहती थी कि मिहिर दशहरा भी उसी के साथ मनाए. वह पूजा की तैयारी कर रही थी और मिहिर के लिए खाना बना रही थी, लेकिन तभी उसकी भांजी उसे बताती है कि मिहिर घर पर नहीं है. आइए बताते हैं अब आने वाले एपिसोड में क्या कुछ होगा.

तुलसी का संकल्प और मिहिर की वापसी

इधर तुलसी दशहरे की पूजा के लिए मिहिर का इंतजार करती है. परी उससे कहती है कि शायद पापा अब घर नहीं आएंगे. इस पर तुलसी साफ कहती है कि अगर मिहिर वापस नहीं आएगा तो वह कभी इस घर में हवन नहीं करेगी. तभी अचानक मिहिर घर लौट आता है और तुलसी का संकल्प पूरा हो जाता है.

मिहिर घर लौटने के बाद पुरे परिवार से मिलता और फिर तुलसी के साथ मिलकर हवन करता है.

परी और नोयोना को झटका

मिहिर की अचानक वापसी से परी हैरान रह जाएगी और तुरंत नोयोना को फोन करके बताएगी. यह खबर सुनकर नोयोना का दिल टूट जाएगा. वह बुरी तरह रोने लगेगी और उसकी बहन उसे संभालेगी.

आने वाले एपिसोड्स में क्या होगा?

मिहिर की घर वापसी से तुलसी और परिवार में खुशी लौट आएगी, लेकिन नोयोना का टूटा दिल आने वाले एपिसोड्स में नए ट्विस्ट लेकर आएगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि तुलसी और मिहिर का रिश्ता किस मोड़ पर जाएगा और नोयोना की जिंदगी में क्या नया तूफान खड़ा होगा.

यह भी पढ़े: Anupama सीरियल में फिर होगी ‘अनुपमा के अनुज’ की वापसी, निर्माता राजन शाही का बड़ा दावा, कहा- दोगुनी मजबूती के साथ होगी