Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: बापजी के घर तुलसी से माफी मांगेगी उसकी सौतन, उधर नॉयना से दूरी बनाएगा मिहिर
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में तुलसी की वापसी के बाद नॉयना की मुश्किलें लगातार बढ़ती नजर आ रही हैं. बापजी के घर में तुलसी को मिल रहा सम्मान और सपोर्ट नॉयना को बेचैन कर देता है. साथ ही गलती करने पर नॉयना को सबके सामने माफी मांगनी पड़ती है.
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: टीवी का पॉपुलर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ एक बार फिर जबरदस्त ड्रामे के दौर में पहुंच गया है. आने वाले एपिसोड्स में तुलसी की वापसी के बाद अब नॉयना की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं और इस बार हालात ऐसे बनेंगे कि नॉयना को सबके सामने झुकना पड़ेगा.
अब तक आपने देखा कि तुलसी शांति निकेतन लौटते ही यह तय कर लेती है कि वह मिहिर की हर हाल में मदद करेगी. मिहिर के बिजनेस पर चढ़े कर्ज को उतारने के लिए तुलसी पूरे परिवार के साथ बापजी के घर जाती है. बापजी का घर देखकर सभी हैरान रह जाते हैं. वहीं दूसरी तरफ नॉयना का व्यवहार बापजी को बिल्कुल अच्छा नहीं लगता, जबकि तुलसी की सादगी और समझदारी की वह तारीफ करते हैं. तुलसी का बापजी के घर में बड़े सम्मान के साथ स्वागत होता है, जिसे देखकर नॉयना अंदर ही अंदर जलने लगती है.
तुलसी से माफी मांगेगी नॉयना
आने वाले एपिसोड में बापजी एक बड़ा खुलासा करेंगे. वह सबके सामने नॉयना पर आरोप लगाएंगे कि उसने उनके आंगन में लगी तुलसी के पौधे का अपमान किया है. यह सुनते ही नॉयना के होश उड़ जाएंगे. बापजी नॉयना को जमकर डांटेंगे और उसे अपनी गलती का एहसास दिलाएंगे. इसके बाद बापजी नॉयना को आदेश देंगे कि वह तुलसी से माफी मांगे. हालात ऐसे बनेंगे कि नॉयना को मजबूरन तुलसी के पौधे के पास जाकर माफी मांगनी पड़ेगी. उसी वक्त तुलसी भी वहां मौजूद होगी. तुलसी के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगना नॉयना के लिए किसी सजा से कम नहीं होगा.
तुलसी के व्यवहार से इंप्रेस हुए बापजी
बापजी तुलसी के व्यवहार से बहुत प्रभावित हो जाएंगे. बातचीत में वह तुलसी से वादा कर देंगे कि जरूरत पड़ने पर वह उसकी हर तरह से मदद करेंगे. यह सुनकर नॉयना और मिहिर दोनों हैरान रह जाएंगे. नॉयना को यह बात बिल्कुल रास नहीं आएगी. इसके बाद नॉयना उल्टा तुलसी को भड़काने की कोशिश करेगी. वह कहेगी कि बापजी से और कर्ज लिया जाए ताकि मिहिर का बिजनेस बच सके. यह सुनकर तुलसी गुस्से में आ जाएगी और साफ मना कर देगी. इसी बीच बापजी के घर में फैसला होता है कि मिहिर और तुलसी एक ही कमरे में रहेंगे. नॉयना जब इसमें दखल देने की कोशिश करेगी, तो बापजी उसे उसकी जगह दिखा देंगे.
नॉयना से दूरी बनाएगा मिहिर
अकेले में नॉयना मिहिर के करीब आने की कोशिश करेगी और उसका हाथ पकड़कर बात करना चाहेगी. लेकिन मिहिर बिना किसी हिचक के उससे दूरी बना लेगा. जब नॉयना सवाल करेगी, तो मिहिर उसे साफ शब्दों में याद दिलाएगा कि वह आज भी तुलसी का पति है. मिहिर की यह बात नॉयना को अंदर तक झकझोर देगी और उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा.
