Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: अगले एपिसोड में आएगा महा ट्विस्ट, तुलसी और मिहिर की एंट्री से बढ़ेगा ड्रामा

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: आने वाले एपिसोड में तुलसी और मिहिर की एंट्री ने फैंस की पुरानी यादें ताजा कर दीं हैं. तस्वीर में दिख रहे ये दोनों किरदार कहानी में क्या नया मोड़ लाएंगे, जानने के लिए ये खबर जरूर पढ़ें…

By Aniket Kumar | December 25, 2025 12:33 PM

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: एपिसोड की शुरुआत ही जबरदस्त टेंशन के साथ होती है. नोइना गुस्से में मिहिर पर बरस पड़ती है और उस पर तलाक की प्रक्रिया में अड़चन डालने का आरोप लगाती है. मिहिर भी चुप नहीं रहता और सवाल करता है कि आखिर नोइना हर सुनवाई में मौजूद क्यों रहती है. इसी बीच नोइना का बार-बार ऋतिक को ढूंढना इस बात का इशारा देता है कि वक्त तेजी से निकल रहा है और कोई डेडलाइन नजदीक है.

ऋितिक और मिताली के बीच बहस

दूसरी ओर ऋतिक घर छोड़ने की तैयारी में लगा है. उसकी बेटी की मासूम तारीफ उसे कुछ पल के लिए सुकून देती है, लेकिन माहौल तब बिगड़ जाता है जब पढ़ाई से जुड़ी बात पर मिताली नाराज हो जाती है. ऋतिक अपनी बेटी को समझाने की कोशिश करता है कि उसकी मां हमेशा उसके साथ है. तभी मिताली बताती है कि वह भी ऋतिक के साथ कच्छ जाना चाहती है. जब ऋतिक नोइना की पैसों की दिक्कतों की बात करता है, तो मिताली भड़क जाती है और उसे नाकाम इंसान कह देती है. बात इतनी बढ़ जाती है कि दोनों में जोरदार बहस होती है और आखिरकार ऋतिक गुस्से में घर से निकल जाता है.

ड्राइवर को दूसरा रास्ता पकड़ने का ऑर्डर

इधर तुलसी शादी की तैयारियों में जुटी है, वहीं मिहिर और नोइना कच्छ के लिए निकलते हैं. रास्ते में मिहिर आराम से स्नैक्स खाता रहता है और नोइना और चिढ़ जाती है. मिहिर प्यार से बात संभालने की कोशिश करता है, लेकिन नोइना ड्राइवर को हेरिटेज रिजॉर्ट की ओर जाने को कह देती है. मिहिर तुरंत ड्राइवर को दूसरा रास्ता पकड़ने का आदेश देता है. इसी दौरान पार्थ और ऋतिक भी उनका पीछा करते हुए सस्पेंस बढ़ा देते हैं.

दहेज की मांग से बिगड़ा माहौल

कहानी तब इमोशनल मोड़ लेती है, जब मिहिर बा के पुराने घर पहुंचता है और वहां हरा-भरा तुलसी का पौधा देखकर भावुक हो जाता है. उसे लगता है जैसे पुरानी यादें फिर से जिंदा हो गई हों. उधर तुलसी मंदिर में आरती की शादी के लिए आशीर्वाद ले रही होती है. तभी दहेज की मांग से माहौल बिगड़ जाता है और तनाव और बढ़ जाता है. आखिर में मिहिर मंदिर पहुंचकर भगवान से तुलसी की हिफाजत की प्रार्थना करता है, जबकि दूसरी तरफ दो परिवारों के बीच झगड़ा खुलकर सामने आ जाता है.

यह भी पढे़ं: Angoori Bhabhi Comeback: कैमरे के सामने टूट कर रोयीं ओरिजिनल ‘अंगूरी भाभी’, इंडस्ट्री को लेकर बड़ा खुलासा