Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: इस शख्स ने किया खुलासा, मिहिर के लिए नोयना के लिए दिल में है प्यार, तुलसी ने परी के खिलाफ दी गवाही

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 के अपकमिंग एपिसोड्स काफी मजेदार होने वाले हैं, क्योंकि तुलसी, परी के खिलाफ कोर्ट में गवाही देती है. जिससे मिहिर संग उसकी लड़ाई हो जाती है. इसी बीच गायत्री को परी से पता चलता है कि नोयना के दिल में मिहिर के लिए फीलिंग्स है.

By Ashish Lata | September 25, 2025 12:23 PM

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के दूसरे सीजन को दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. शो में अमर उपाध्याय और स्मृति ईरानी ने मिहिर और तुलसी की अपनी ओजी भूमिका निभाई है. नए सीजन को टीआरपी चार्ट पर भी ढेर सारा प्यार मिल रहा है. यह टॉप 5 शोज में अपनी जगह बनाए हुए है.

तुलसी को पता चलती है परी की सच्चाई

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ की लेटेस्ट कहानी में, तुलसी की दुनिया तब उलट जाती है, जब उसे परी के धोखे का पता चलता है. परी ने अजय और उसके परिवार पर झूठे आरोप लगाते हुए मारपीट का नाटक रचा था. तुलसी, परी को उसके बॉयफ्रेंड रणविजय से मिलते हुए देख लेती है, लेकिन सच्चाई सामने नहीं आ पाती है. घरवाले अनजान बने रहते हैं और तुलसी और मिहिर के बीच दरार पड़ जाती है. अदालत में जब तुलसी परी के खिलाफ गवाही देती है, तो ड्रामा और बढ़ जाता है, जिससे मिहिर के साथ उसकी तीखी बहस शुरू हो जाती है. इस लड़ाई से मिहिर इतना परेशान हो जाता है कि नोयना के पास उसको सुकून मिलता है.

नोयना के मन में मिहिर के लिए फीलिंग्स है, गायत्री के सामने परी का खुलासा

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के अपकमिंग एपिसोड में, परी गायत्री को यह बताकर एक बड़ा धमाका करेगी कि नोयना के मन में मिहिर के लिए फीलिंग्स है. गायत्री इस खुलासे से चौंक जाएगी और तुलसी के खिलाफ इसे इस्तेमाल करने की साजिश रचती है. इसी बीच अंगद का गुस्सा फूट पड़ता है और वह वृंदा से उसकी चॉल में भिड़ जाता है. हालांकि, उसका मंगेतर उसे बचाने के लिए बीच में आता है.

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: डांस पार्टी में छाया अमाल मलिक और तान्या मित्तल का जादू, दोनों की जोड़ी पर फिदा हुए फैंस