Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: 6 साल के लीप के साथ बड़ा धमाका, क्या हमेशा के लिए बिछड़ गए तुलसी और मिहिर?

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के नए प्रोमो में छह साल के लीप के साथ बड़ा मोड़ आता है. तुलसी और मिहिर के बिछड़ने की झलक दर्शकों को हैरान करती है. नई चुनौतियां, भावनाएं और किरदार कहानी को रोमांचक दिशा देते हैं.

By Pushpanjali | December 11, 2025 1:13 PM

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: स्टार प्लस के चर्चित शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के ताजा प्रोमो ने दर्शकों के बीच एक नई उत्सुकता जगा दी है. छह साल के बड़े लीप के बाद कहानी एक अप्रत्याशित मोड़ लेती दिखाई दे रही है, जहां दर्शकों के प्रिय जोड़े तुलसी और मिहिर अब साथ नजर नहीं आ रहे हैं. प्रोमो की शुरुआत भावुक पंक्तियों- “रिश्तों के भी रूप बदलते हैं” से होती है, जो आगे आने वाली कड़वाहट और बिछड़न का संकेत देती है.

तुलसी और मिहिर के बीच बढ़ेगी दूरियां

वीडियो में तुलसी, जिसे स्मृति ईरानी निभा रही हैं, पछतावे से भरी नजर आती हैं. उनकी आवाज में दर्द साफ झलकता है जब वह कहती हैं “जिस रिश्ते पर सबसे ज्यादा भरोसा था, उसे तुमने तोड़ दिया.” दूसरी ओर, अमर उपाध्याय द्वारा निभाए गए मिहिर का स्वरूप बिल्कुल विपरीत है. वह कहते हैं- “जो रिश्ता घाव बन जाए, उसे तोड़ देना ही बेहतर है… शायद वक्त को भी यही मंजूर था, तुलसी.” इन संवादों से साफ पता चलता है कि दोनों के बीच दूरियां गहरी हो चुकी हैं.

क्या फिर से एक दूसरे की जिंदगी में लौटेंगे तुलसी-मिहिर ?

फिर भी, शो के प्रशंसकों में यह सवाल बना हुआ है कि क्या यह जोड़ा एक बार फिर एक-दूसरे की जिंदगी में लौट पाएगा. दर्शकों में चर्चा है कि रिश्ते में आई खटास की वजह मिहिर का कथित पराया संबंध हो सकता है, हालांकि शो में इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. एक दृश्‍य में तुलसी अपना छिपा हुआ विवाह का फोटो फ्रेम देखती हैं, जो उनके टूटे हुए विश्वास और अधूरे भावनात्मक संघर्ष को दर्शाता है.

इस लीप में जहां तुलसी और मिहिर की राहें अलग होती दिख रही हैं, वहीं अंगद और वृंदा की जिंदगी में खुशियों की दस्तक दिखाई देती है. रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों अब जुड़वां बच्चों के माता-पिता बने नज़र आएंगे.

नए किरदार की होगी एंट्री

इसी बीच, अभिनेता श्रुहद गोस्वामी की भी शो में खास एंट्री होने जा रही है. श्रुहद ने कहा कि इस प्रतिष्ठित सीरियल का हिस्सा बनना उनके करियर के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. वह स्मृति ईरानी के साथ काम के अनुभव को बेहद प्रेरणादायक बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान और अभीरा के रिश्ते में कलह, कियारा की शादी पर पड़ेगा असर