Kunal Khemu Birthday: ‘राजा हिंदुस्तानी’ में कुणाल खेमू ने निभाया था ये किरदार, आमिर खान के साथ बनी थी जोड़ी

कुणाल खेमू ने उन्होंने बचपन से ही एक्टिंग करना शुरु कर दिया था. उन्होंने कई मूवीज में काम किया है. लेकिन क्या आपको पता है कि उन्होंने आमिर खान के साथ काम किया हुआ है.

By Divya Keshri | May 25, 2024 6:45 AM

Kunal Khemu Birthday: बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं. कुणाल ने अपने करियर की शुरुआत बाल कलाकार के रूप में किया. एक्टर को फिल्मों में सबसे पहले महेश भट्ट ने ब्रेक दिया था और उस मूवी का नाम ‘सर’ था. इस फिल्म में उनकी दमदार एक्टिंग की हर किसी ने तारीफ की. उन्होंने गंभीर किरदार से लेकर कॉमेडी रोल्स को भी बखूबी निभाया. आज आपको बताते हैं उन्होंने ‘राजा हिंदुस्तानी’ में आमिर खान के साथ काम किया था.

राजा हिंदुस्तानी में कुणाल खेमू बने थे रजनीकांत
कुणाल खेमू ने 25 मई 1983 को श्रीनगर में एक कश्मीरी पंडित परिवार में जन्म लिया. कुणाल के पिता एक्टर रवि खेमू और मां ज्योति खेमू हैं. साल 1990 में जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ उस दौरान उनका परिवार मुंबई में शिफ्ट हो गया. उन्होंने अपनी शुरूआती पढ़ाई श्रीनगर से की लेकिन ग्रेजुएशन मुंबई यूनिवर्सिटी से पूरा किया. वहीं, एक्टर को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था. चार साल की उम्र में ही उन्होंने दूरदर्शन के शो ‘गुल गुलशन’ में काम किया था. राजा हिंदुस्तानी में उन्होंने आमिर खान और करिश्मा कपूर के साथ काम किया था. मूवी में वो आमिर के टैक्सी पार्टनर रजनीकांत के रोल में दिखे थे. बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट वो इस किरदार में छा गए थे.

जब कुणाल खेमू के वेब सीरीज ‘अभय’ का पोस्टर देख इनाया ने पूछ लिया था ये सवाल,एक्टर ने बताया दिलचस्प किस्सा

Cannes 2024: 17 साल बाद प्रीति जिंटा ने की कान्स में वापसी, व्हाइट आउटफिट में देख फैंस बोले- ओ हुस्न परी…

कुणाल खेमू ने इन फिल्मों में किया काम
कुणाल खेमू ने सलमान खान से लेकर आमिर खान के साथ एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किया है. बड़े होने के बाद एक्टर ने फिल्म ‘कलयुग’ से अपनी एक्टिंग का जादू चलाया. उन्होंने ‘ट्रैफिक सिग्नल’, ‘ढोल, ‘गोलमाल-3’, ‘गो गोवा गॉन’, ‘लूटकेस’ , ‘मंगल’, ‘गोलमाल अगेन’ में काम किया है. हाल ही में बतौर निर्देशक उनकी मूवी मडगांव एक्सप्रेस सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. वहीं, उनके पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्टर ने सोहा अली खान संग शादी की है. दोनों की मुलाकात फिल्म ’99’ के सेट पर हुई थी. कपल की एक बेटी भी है, जिसका नाम इनाया है.

Crew OTT Release: इस ओटीटी पर ‘क्रू’ हुई रिलीज, सिनेमाघरों में नहीं देख पाए तो वीकेंड पर घर बैठे करें एंजॉय

Next Article

Exit mobile version