Kumkum Bhagya Off Air: ऑफएयर हो रहा है प्रणाली राठौड़ का शो, इस वजह से मिला अल्टीमेटम

Kumkum Bhagya Off Air: कुमकुम भाग्य भारत के सबसे लोकप्रिय और लंबे समय से चल रहे टेलीविजन शो में से एक रहा है. जीटीवी पर 2014 में प्रसारित होने वाला यह शो एक दशक से भी ज्यादा समय तक दर्शकों का मनोरंजन करता रहा. फिलहाल प्रणाली राठौड़ और नामिक पॉल चौथी पीढ़ी के मुख्य किरदारों के रूप में नजर आ रहे हैं. अब खबरें आ रही है कि यह शो जल्द ही ऑफएयर हो जाएगा.

By Ashish Lata | August 7, 2025 9:44 AM

Kumkum Bhagya Off Air: कुमकुम भाग्य की फैन फॉलोइंग काफी है. यह शो 2014 में शुरू हुआ था और अब तक सफलता के झंडे गाड़ रहा है. एकता कपूर का यह शो टीआरपी चार्ट पर भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा था. शब्बीर अहलूवालिया, श्रीति झा, कृष्णा कौल, मुग्धा चापेकर, अबरार काजी और रचि शर्मा इस शो की तीन अलग-अलग कहानियों का हिस्सा रहे हैं. इन सभी जोड़ियों को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. हालांकि जबसे प्रणाली राठौड़ और नामिक पॉल की लवस्टोरी शुरू हुई है, फैंस नई कहानी से ज्यादा जुड़ नहीं पा रहे हैं. इसलिए अब इसके ऑफएयर होने की चर्चा है.

ऑफएयर होने वाला है कुमकुम भाग्य

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कम टीआरपी के चलते ग्यारह साल बाद यह शो बंद होने वाला है. खबर यह भी है कि शो को सितंबर तक का समय दिया गया है और अगर दर्शकों की संख्या नहीं बढ़ी तो इसे बंद कर दिया जाएगा. एकता कपूर को शो का टाइम स्लॉट बदलने का ऑफर भी दिया गया है, लेकिन फैन्स इस खबर से खुश नहीं हैं.

कुमकुम भाग्य के ऑफएयर होने की खबर से फैंस हैरान

कुमकुम भाग्य के ऑफएयर होने की खबर जैसे ही फैंस को मिली, वह दुखी हो गए. एक यूजर ने लिखा, “यह तो परेशान करने वाला है कि प्रार्थना और शिवांश की जोड़ी वाला शो ऑफएयर होने वाला है… उनकी केमिस्ट्री कितनी अच्छी लगती है.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “चैनल और निर्माता दोनों ही इस शो में रुचि नहीं ले रहे हैं. नमिक और प्रणाली ईमानदारी से अपना प्रयास कर रहे हैं.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”क्यों ऑफएयर हो रहा है शो.” अक्षय बिंद्रा भी शो में रौनक के किरदार में नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Dhadak 2 Box Office Collection Day 6: फ्लॉप हुई धड़क 2, 60 करोड़ है बजट, छठे दिन की कमाई चौंका देगी