Kritika Malik Pregnant: 5वीं बार पिता बनने जा रहे हैं अरमान मलिक, कृतिका ने दी गुड न्यूज, कहा- घर में खुशियां आने वाली है

Kritika Malik Pregnant: यूट्यूबर अरमान मलिक के घर खुशियां आने वाली है. अरमान एक बार फिर से पिता बनने वाली है. ये गुडन्यूज उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर की. उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक मां बनने वाली है.

By Divya Keshri | August 16, 2025 12:03 PM

Kritika Malik Pregnant: यूट्यूबर अरमान मलिक के घर एक बार फिर से किलकारियां गूंजने वाली है. अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक फिर से मां बनने वाली है. साल 2018 में अरमान ने कृतिका से शादी की थी. साल 2023 में कृतिका ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था. अरमान ने सोशल मीडिया पर ये गुडन्यूज फैंस को दी, जिसके बाद से उनके पोस्ट पर यूजर्स के कमेंट आने लगे. आइए आपको बताते हैं कि अरमान ने अपने पोस्ट में क्या लिखा है.

मां बनने वाली है कृतिका मलिक

अरमान मलिक ने अपने इंस्टाग्राम पर दोनों पत्नियों पायल मलिक और कृतिका मलिक की तसवीरें पोस्ट की है. पहली फोटो में पायल और कृतिका साथ में खड़ी है. कृतिका के हाथ में प्रेग्नेंसी चेक करने वाली किट है. दूसरे फोटो में प्रेग्नेंसी किट में डबल पिंक लाइन्स नजर आ रही है जिसका मतलब है कि प्रेग्नेंसी पॉजिटिव है. इसके कैप्शन में अरमान ने लिखा कि घर में खुशियां आने वाली है. फोटो पर यूजर्स खूब सारे कमेंट्स कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, भाई बधाई हो. एक यूजर ने लिखा, कितनी बार ये गुड न्यूज दोगे. एक यूजर ने लिखा, आप तीनों को बहुत-बहुत बधाई.

इस वजह से चर्चा में है अरमान मलिक

दरअसल, पटियाला की एक जिला कोर्ट ने अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों को समन जारी किया. कोर्ट ने हाल ही में तीनों को नोटिस भेजकर 2 सितंबर को पेश होने के लिए कहा है. यह समन देवेंद्र राजपूत की याचिका पर जारी किया गया, जिसमें आरोप लगाया गया कि यूट्यूबर ने हिंदू मैरिज एक्ट का उल्लंघन किया है और दावा किया कि यूट्यूबर की दो नहीं बल्कि चार पत्नियां हैं. हिंदू मैरिज एक्ट के अनुसार, हिंदू धर्म मानने वाले व्यक्ति को एक समय पर केवल एक ही शादी करने की अनुमति है.

यह भी पढ़ें- Coolie Worldwide Collection Day 1: कुली ने रचा इतिहास, रजनीकांत की ‘कुली’ बनी सबसे बड़ी ओपनर, पहले दिन कमाई 150 करोड़ पार