Khatron Ke Khiladi 14 में कंटेस्टेंट को लगेगा 440 वोल्ट का झटका, होस्ट रोहित शेट्टी बोले- रोंगटे खड़े देने वाले स्टंट…

Khatron Ke Khiladi 14: रोमांचकारी रोलर-कोस्टर राइड के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि जल्द ही स्टंट बेस्ड रियालिटी शो खतरों के खिलाड़ी 14 शुरू होने वाला है. जी हां सभी कंटेस्टेंट शूट के लिए रोमानिया पहुंच चुके हैं. अब रोहित शेट्टी ने होस्टिंग को लेकर बात की है.

By Ashish Lata | May 24, 2024 4:36 PM

Khatron Ke Khiladi 14: नियति फतनानी, अभिषेक कुमार, निमृत कौर अहलूवालिया, गशमीर महाजनी, अदिति शर्मा, असिम रियाज, कृष्णा श्रॉफ, शालीन भनोट, सुमोना चक्रवर्ती, आशीष मेहरोत्रा, शिल्पा शिंदे, असीम रियाज और करण वीर मेहरा खतरों से खेलने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. स्टंट बेस्ड रियलिटी शो का 14वां सीजन इस बार केप टाउन नहीं बल्कि रोमानिया में होगा है. सारे कंटेस्टेंट शूट के लिए निकल चुके हैं. अब रोहित शेट्टी ने होस्टिंग को लेकर बात की है.


खतरों के खिलाड़ी 14 को होस्ट करने पर रोहित शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी
होस्ट रोहित शेट्टी ने पिंकविला से बात करते हुए कहा, “हर साल खतरों के खिलाड़ी की होस्टिंग करना एक परंपरा है, जिसका मैं आनंद लेता हूं, साथ ही स्टंट और एक्शन के नए लेवल का प्रयोग भी करता हूं. हर एक सीजन नयापन लाता है और अपकमिंग सीजन पहली बार सुंदर रोमानिया में एंट्री करने के लिए तैयार है. नया सीजन साहस की परीक्षा लेगा और दर्शकों को अपनी सीटों से जोड़े रखेगा. मैं अपकमिंग सीजन की होस्टिंग करने और प्रतियोगियों को रोंगटे खड़े कर देने वाले स्टंट पेश करने के लिए एक्साइटेड हूं.”

Read Also- Khatron Ke Khiladi 14 में भाग लेने पर अंकित गुप्ता ने तोड़ी चुप्पी, कहा- रोहित शेट्टी के साथ मीटिंग हुई थी लेकिन…

Read Also- Khatron Ke Khiladi 14: क्या रोहित शेट्टी को शो का हिस्सा बनेंगी प्रियंका चाहर चौधरी, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

Read Also- Khatron Ke Khiladi 14: रोहित शेट्टी के शो में खतरों से खेलेंगे ये 8 कंफर्म कंटेस्टेंट, दो तो बिग बॉस 14 में मचा चुके हैं हंगामा


पहले केप टाउन में होती थी खतरों के खिलाड़ी 14 की शूटिंग
बता दें कि खतरों के खिलाड़ी के निर्माता कई सालों से साउथ अफ्रीका के केप टाउन में शो की शूटिंग कर रहे हैं. अब टीम ने तय लोकेशन को छोड़कर रोमानिया, यूरोप को अपनी प्राइम लोकेशन चुना. 21 मई को, खतरों के खिलाड़ी 14 के प्रतियोगियों को मुंबई एयरपोर्ट पर क्लिक किया गया.

खतरों के खिलाड़ी 14 के बारे में सब कुछ
खतरों के खिलाड़ी 14 में अभिषेक कुमार, शालीन भनोट, अदिति शर्मा, गशमीर महाजनी, करण वीर मेहरा, शिल्पा शिंदे, सुमोना चक्रवर्ती, निमृत कौर अहलूवालिया, असीम रियाज, कृष्णा श्रॉफ, आशीष मेहरोत्रा, नियति फतनानी जैसे कंटेस्टेंट दिखाई देंगे. बिग बॉस 17 फेम समर्थ जुरेल भी खतरों के खिलाड़ी 14 के कंफर्म प्रतियोगियों में से एक थे. शो जल्द ही कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा. यह JioCinema पर डिजिटल रूप से स्ट्रीम होगा. स्टंट आधारित रियलिटी शो के प्रीमियर की तारीख का अभी भी इंतजार है.

Read Also- Khatron Ke Khiladi 14 में अनुपमा के तोशू लगाएंगे जान की बाजी, कंटेस्टेंट्स के नाम से हटा पर्दा, देखें पूरी लिस्ट

Next Article

Exit mobile version