KBC 17: ‘इक्कीस’ के टीम के सामने धर्मेंद्र को याद कर रो पड़े बिग बी, कहा- ‘एक सच्चा कलाकार आखिरी सांस तक काम से जुड़ा रहता है’

KBC 17: नए साल पर रिलीज हुई फिल्म ‘इक्कीस’ के साथ धर्मेंद्र की यादें एक बार फिर ताजा हो गई है. केबीसी 17 के मंच पर इक्कीस की टीम आई थी, जहां अमिताभ बच्चन धर्मेंद्र को याद कर भावुक हो गए और रो पड़े.

By Shreya Sharma | January 1, 2026 11:55 AM

KBC 17: नए साल की शुरुआत बॉलीवुड के लिए एक भावुक माहौल लेकर आई, जब दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ रिलीज हुई. यह फिल्म सिर्फ एक नई रिलीज नहीं, बल्कि सिनेमा जगत को अलविदा कहने वाले एक महान कलाकार की आखिरी याद बन गई. फैंस से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक, हर कोई इस पल को भावनाओं के साथ महसूस करता नजर आया. इसी बीच ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के मंच पर धर्मेंद्र को याद करते हुए अमिताभ बच्चन खुद को रोक नहीं पाए और उनकी आंखें भर आईं.

बिग बी की आवाज लड़खड़ाने लगी

केबीसी 17 के इस खास एपिसोड में फिल्म ‘इक्कीस’ की स्टारकास्ट मौजूद थी. शो की शुरुआत धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देकर की गई. जैसे ही अमिताभ बच्चन ने अपने पुराने दोस्त का जिक्र किया, माहौल गंभीर और भावुक हो गया. बिग बी की आवाज लड़खड़ाने लगी और उनके शब्दों में दोस्ती, सम्मान और अपनापन साफ झलक रहा था. अमिताभ बच्चन ने कहा कि फिल्म ‘इक्कीस’ हम सभी के लिए धर्मेंद्र की एक अनमोल सौगात है, जिसे वे करोड़ों दर्शकों के लिए छोड़ गए हैं. एक सच्चा कलाकार आखिरी सांस तक अपने काम से जुड़ा रहना चाहता है और धर्मेंद्र ने यही करके दिखाया. 

‘दुआ बनकर हमेशा हमारे साथ रहते हैं’

अमिताभ बच्चन ने आगे कहा, “धर्मेंद्र सिर्फ एक इंसान नहीं थे, वो एक एहसास थे और एहसास कभी खत्म नहीं होते, वो याद बनकर, दुआ बनकर हमेशा हमारे साथ रहते हैं.” यह कहते वक्त उनकी आंखें नम थी और सेट पर मौजूद हर इंसान उसे महसूस कर रहा था. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने फिल्म ‘शोले’ की शूटिंग का एक किस्सा भी शेयर करते हुए बताया कि बैंगलोर में शूटिंग के समय एक सीन में धर्मेंद्र ने उन्हें इतनी मजबूती से पकड़ा था कि दर्द असली लगने लगा. वही दर्द बाद में स्क्रीन पर दिखी उनकी एक्टिंग की वजह बना. धर्मेंद्र की शारीरिक ताकत और जुनून का यह एक छोटा सा उदाहरण है, जिसे वे कभी नहीं भूल सकते.

निर्देशक और जयदीप ने भी शेयर किया अनुभव

फिल्म ‘इक्कीस’ के निर्देशक श्रीराम राघवन ने भी धर्मेंद्र को याद करते हुए कहा कि वे खुद को खुशकिस्मत मानते हैं कि धर्मेंद्र ने उनकी फिल्म में काम किया. धर्मेंद्र की आखिरी परफॉर्मेंस बेहद सच्ची और दिल को छू लेने वाली है. वहीं अभिनेता जयदीप अहलावत ने भी धर्मेंद्र के साथ काम करने के अनुभव को साझा किया और कहा कि सेट पर कभी ऐसा नहीं लगा कि वे किसी सुपरस्टार के साथ काम कर रहे हैं, बल्कि वे परिवार के सदस्य की तरह लगते थे.

ये भी पढ़ें: Spirit First Look Out: नए साल पर प्रभास ने दिया फैंस को तोहफा, सामने आया ‘स्पिरिट’ का फर्स्ट लुक, तृप्ति डिमरी संग दिखी दमदार केमिस्ट्री