KBC13:7 करोड़ के सवाल तक पहुंचने से पहले साहिल आदित्य ने तापसी का पूछा फेवरेट खाना,एक्ट्रेस ने यूं किया रिएक्ट

कौन बनेगा करोड़पति 13 में हॉट सीट पर साहिल आदित्य नजर आने वाले हैं. इस दौरान वो तापसी पन्नू से जुड़ा सवाल अमिताभ बच्चन से पूछते नजर आते है. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2021 2:22 PM

Kaun Banega Crorepati 13: फेमस क्वीज शो कौन बनेगा करोड़पति 13 (Kaun Banega Crorepati 13) को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं. शो को इस सीजन का दूसरा करोड़पति मिल गया है, जिसका नाम साहिल आदित्य अहिरवार है. शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें साहिल बिग बी से बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू से जुड़े कई सवाल पूछते नजर आ रहे है.

सोनी टीवी ने अपने ट्विटर पर कौन बनेगा करोड़पति 13 का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है. वीडियो में साहिल आदित्य अहिरवार, अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठे दिख रहे है. साहिल, बिग बी से तापसी पन्नू को लेकर पूछते है कि एक्ट्रेस को खाने में क्या पसन्द है. एक्टर इस बारे में जानकारी नहीं होने की बात कहते है.

वीडियो में साहिल तापसी को लेकर और भी सवाल पूछते है, जिसमें बिग बी के एक्सप्रेशन देखने लायक होते है. साहिल कहते है, आपने तापसी मैम को पिंक में बचाया था और बदला में फंसा दिया. ये केमिस्ट्री क्या है? अगर फंसाना ही था तो बचाना नहीं था. साहिल की बातें सुनकर सारे लोग हंसने लगते है. वहीं अमिताभ कहते है आप अद्भुत है.

Also Read: Exclusive : सेक्योरिटी गार्ड पिता का बढ़ाया मान… केबीसी के दूसरे करोड़पति बनें साहिल आदित्य अहिरवार

इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए तापसी पन्नू ने साहिल के सवाल का जवाब दिया हैं. तापसी ने लिखा, साहिल मुझे छोले-भटूरे सबसे ज्यादा पसन्द है. कभी मिलोगे तो जरूर साथ खाएंगे. फिलहाल 7 करोड़ तक पहुंचने के लिए बहुत मुबारकबाद. एक्ट्रेस का ये ट्वीट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बता दें कि साहिल आदित्य अहिरवार अब तक 1 करोड़ रुपए जीत चुके है और उनसे बिग बी 7 करोड़ का सवाल पूछेंगे. ये एपिसोड 20 और 21 अक्टूबर को टीवी पर दिखाया जाएगा.