अक्षय कुमार संग अनबन की खबरों पर कपिल शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, बोले- बस एक गलतफहमी थी

कपिल शर्मा और अक्षय कुमार अनबन की खबरों के लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. खबरें आई कि अक्षय ने अपनी आगामी फिल्म बच्चन पांडे के प्रमोशन के लिए द कपिल शर्मा शो में आने से इनकार कर दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2022 6:17 PM

कपिल शर्मा और अक्षय कुमार अनबन की खबरों के लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. खबरें आई कि अक्षय ने अपनी आगामी फिल्म बच्चन पांडे के प्रमोशन के लिए द कपिल शर्मा शो में आने से इनकार कर दिया है. जिसके पीछे लीक हुए एक वीडियो को बताया गया. दोनों के बीच अच्छे संबंध रहे हैं जो शो में भी काफी साफ नजर आता है. अब कपिल शर्मा ने अक्षय कुमार की नाराजगी वाली खबरों पर चुप्पी तोड़ी हैं.

बस एक गलतफहमी थी

कपिल शर्मा ने ट्वीट किया, प्रिय दोस्तों, “मैं मीडिया में अपने और अक्षय पाजी को लेकर आ रही खबरें पढ़ रहा था. मैंने पाजी से बात की है और यह सब सुलझ गया है, यह सिर्फ एक मिस कम्युनिकेशन था, सब ठीक है और बहुत जल्द हम बच्चन पांडे एपिसोड की शूटिंग के लिए मिल रहे हैं. वह मेरे बड़े भाई हैं और मुझसे कभी नाराज नहीं हो सकते धन्यवाद.”


अर्चना पूरन सिंह ने भी दी प्रतिक्रिया

अर्चना पूरन सिंह, द कपिल शर्मा शो का प्रमुख हिस्सा हैं और कपिल शर्मा और अक्षय कुमार के साथ भी उनका बहुत अच्छा रिश्ता है. जब उनसे अक्षय के शो में आने से इनकार करने की खबरों के बारे में पूछा तो वह हंस पड़ी. बॉलीवुडलाइफ से खास बातचीत में उन्होंने कहा, “हाहाहा वह हमारे शो में आने से कभी मना नहीं करेगा.” उन्होंने आगे कहा, “ये रिपोर्ट सच नहीं हो सकती.” अर्चना के इस स्पष्टीकरण से फैंस काफी खुश होंगे.

Also Read: ‘लता मंगेशकर के भाई के साथ दुर्व्यवहार, मजरूह सुल्तानपुरी हुए बैन’, पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
इस वीडियो की वजह से हुई थी अनबन

दरअसल, हिंदुस्तान टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से लिखा था, कपिल ने अक्षय से एक ‘प्रसिद्ध व्यक्तित्व’ के साथ किए गए एक इंटरव्यू के बारे में पूछते हुए कहा कि आप भी इंटरव्यू में पूछते हैं कि आप आम कैसे खाना पसंद करते हैं. कपिल कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अक्षय के इंटरव्यू का जिक्र कर रहे थे. सूत्र ने दावा किया कि, शूटिंग खत्म होने के बाद अक्षय ने चैनल से इस क्लिप को प्रसारित नहीं करने का अनुरोध किया क्योंकि इसमें पीएम ऑफिस की चर्चा है. लेकिन ये वीडियो वायरल हो गया.