Kangana Ranaut On A R Rahman: छावा विवाद ने पकड़ा तूल, एआर रहमान के बयान पर भड़कीं कंगना रनौत, सुनाई खरी-खोटी

Kangana Ranaut On A R Rahman: एआर रहमान के छावा पर बयान के बाद विवाद गरमा गया है. कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर रहमान पर पक्षपात और नफरत फैलाने के आरोप लगाए हैं. साथ ही इमरजेंसी फिल्म से जुड़ा अपना अनुभव भी सामने रखा है. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar |

Kangana Ranaut On A R Rahman: एआर रहमान एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. हाल ही में उन्होंने विक्की कौशल की फिल्म छावा को लेकर कहा कि यह फिल्म समाज को बांटने वाला असर डालती है. उनके इस कमेंट के बाद बयानबाज़ी का दौर शुरू हो गया है. अब इस मुद्दे पर एक्ट्रेस और नेता कंगना रनौत भी कूद पड़ी हैं और उन्होंने रहमान पर तीखा हमला बोला है.

कंगना रनौत की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट

कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एआर रहमान के इंटरव्यू का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि उन्होंने इंडस्ट्री में काफी भेदभाव देखा है, लेकिन रहमान से ज्यादा पक्षपाती और नफरत से भरा इंसान उन्होंने नहीं देखा. कंगना का कहना है कि सिर्फ इसलिए कि वह एक भगवा पार्टी को सपोर्ट करती हैं, उन्हें इंडस्ट्री में नजरअंदाज किया जाता है.

मिलने से मना कर दिये थे रहमान

इतना ही नहीं, कंगना ने ये भी बताया कि जब वह अपनी डायरेक्टोरियल फिल्म इमरजेंसी की कहानी लेकर रहमान के पास गई थीं, तो उन्होंने मिलने तक से मना कर दिया. वजह ये बताई गई कि वह किसी “प्रोपेगेंडा फिल्म” का हिस्सा नहीं बनना चाहते. कंगना ने तंज कसते हुए कहा कि इमरजेंसी को कई क्रिटिक्स ने सराहा और यहां तक कि विरोधी दलों के नेताओं ने भी फिल्म की तारीफ की थी, लेकिन रहमान अपनी सोच में ही अटके रहे. वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना आखिरी बार इमरजेंसी में नजर आई थीं, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. इसके बाद से उनकी अगली फिल्म को लेकर अभी तक कोई ऐलान नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें: A R Rahman On Chhaava: 800 करोड़ी ‘छावा’ पर ए आर रहमान ने उठाए सवाल, बोले– समाज को बांटती है फिल्म

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Aniket Kumar

Aniket Kumar

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >