Jan Neta Movie: थलपति विजय की फाइनल फिल्म से पहला हिंदी इमोशनल ट्रैक रिलीज, ‘जिये तेरे ही सहारे’ बना लोगों का एंथम

Jan Neta Movie: थलपति विजय की आखिरी फिल्म ‘जन नेता’ का पहला हिंदी गाना ‘जिये तेरे ही सहारे’ रिलीज हो गया है. अनिरुद्ध के संगीत और विजय के स्वैग ने बढ़ाया फिल्म का क्रेज.

By Sheetal Choubey | December 30, 2025 7:27 PM

Jan Neta Movie: थलपति विजय की मच अवेटेड और आखिरी फिल्म ‘जन नेता’ को लेकर दर्शकों का उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है. जैसे-जैसे फिल्म अपनी रिलीज के करीब पहुंच रही है, इसका क्रेज हर दिन नए स्तर छू रहा है. ओवरसीज मार्केट में पहले ही धमाल मचाने के बाद अब मेकर्स ने फिल्म का पहला हिंदी गाना ‘जिये तेरे ही सहारे’ रिलीज कर दिया है, जो रिलीज होते ही लोगों के दिलों को छू रहा है.

फिल्म ने ओवरसीज प्री-सेल्स में $750K+ ग्रॉस कलेक्शन कर यह साफ कर दिया है कि ‘जन नेता’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक बड़ा इमोशनल और कल्चरल मूवमेंट बनने जा रही है. ऐसे में ‘जिये तेरे ही सहारे’ इस फिल्म की इमोशनल और वैचारिक आत्मा बनकर सामने आया है.

यहां सुने गाना-

जीप में स्वैग दिखाते नजर आए स्वैग थलपति विजय

इस गाने को मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध रविचंदर ने कंपोज किया है, जबकि इसे श्री कृष्णा और विशाल मिश्रा ने अपनी दमदार आवाज दी है. गाने में भक्ति, विश्वास और दृढ़ संकल्प की भावना साफ झलकती है. इसके बोल रितेश आर. राव ने लिखे हैं, जो लोगों और उनके नेता के बीच के अटूट रिश्ते को बेहद प्रभावशाली तरीके से बयां करते हैं.

विज़ुअल्स की बात करें तो ‘जिये तेरे ही सहारे’ थलपति विजय के स्वैग और मकसद को पूरी मजबूती के साथ पेश करता है. गाने में विजय एक जीप में नजर आते हैं, जहां उनका करिश्मा और नेतृत्व क्षमता साफ दिखाई देती है. यह दृश्य आम लोगों के अपने नेता पर भरोसे और उनके साथ खड़े होने की भावना को खूबसूरती से दर्शाते हैं.

खास बात यह है कि विजय-अनिरुद्ध की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरती नजर आ रही है. इस जोड़ी ने पहले भी कई ऐसे गाने दिए हैं जो सिर्फ म्यूजिक तक सीमित नहीं रहे, बल्कि कल्चरल एंथम बन गए और ‘जिये तेरे ही सहारे’ भी उसी राह पर चलता दिख रहा है.

कब रिलीज होगी ‘जन नेता’?

केवीएन प्रोडक्शंस के बैनर तले वेंकट के. नारायण की प्रोड्यूस की गई फिल्म ‘जन नेता’ 9 जनवरी, 2026 को पोंगल के मौके पर दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. यह फिल्म इसलिए भी बेहद खास है क्योंकि यह थलपति विजय के शानदार फिल्मी करियर का ग्रैंड फिनाले मानी जा रही है.

यह भी पढ़ें- Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Box Office Records: फ्लॉप कमाई के बावजूद रचा इतिहास, 2025 की दो फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को दी मात