Indian Idol 13: रांची के शगुन पाठक को देख विशाल ददलानी ने क्यों लिया धोनी का नाम, कह दी ये बात

Indian Idol 13: रांची (झारखंड) के रहनेवाले शगुन मेहता ने सभी का दिल जीत लिया. उनके मंच पर आते ही विशाल ददलानी को पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी याद आ गये. शगुन गोल्डन टिकट पाने में कामयाब रहे.

By Budhmani Minj | September 18, 2022 4:56 PM

सिगिंग रियेलिटी शो इंडियन आइडल 13 की धमाकेदार शुरुआत हो गई है. इस बार भी शो में कई शानदार कंटेस्टेंट शामिल हुए है जिनकी गायकी ने जजों को मंत्रमुग्ध कर दिया है. शो को विशाल ददलानी, नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया जज कर रहे हैं. वहीं रांची (झारखंड) के रहनेवाले शगुन मेहता ने सभी का दिल जीत लिया. उनके मंच पर आते ही विशाल ददलानी को पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को याद आ गये. शगुन गोल्डन टिकट पाने में कामयाब रहे.

रांची के लोग में बहुत टैलेंट होता है

विशाल ददलानी ने कहा कि, ‘रांची के लोग में बहुत टैलेंट होता है. कुछ समय पहले एक शख्स आये थे जिसे आल दुनिया धोनी के नाम से जानती हैं. आप भी बहुत आगे जानेवाले हैं.’ लगभग 16 से 17 सदस्यों के संयुक्त परिवार से ताल्लुक रखनेवाले शगुन गायकों के परिवार से आते हैं. उन्होंने कई ऑडिशन दिये हैं. शगुन ने शो में दिवंगत और सम्मानित गायक श्री एस पी बालासुब्रमण्यम का गाना ‘आजा आजा मेरी जान’ गाया. तीनों जज शगुन की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाये.

जजों ने शगुन को दिया सरप्राइज

वहीं जजों ने शगुन को सरप्राइज देते हुए उनके परिवार को वीडियो-कॉलिंग के माध्यम से कनेक्ट किया और उन्हें शगुन की परफॉरमेंस लाइव देखने का मौका मिला. उन्होंने इतना दमदार परफॉरमेंस दी कि शगुन के दादी काफी इमोशनल हो गईं. ये देखकर नेहा कक्कड़ भी थोड़ी भावुक दिखीं. हिमेश रेशमिया ने उनकी तारीफ करते हुए कहा, “आपका सुर, मुखर, प्रदर्शन, व्यक्तित्व, अभिव्यक्ति और आत्मविश्वास अद्भुत था. आप पूर्णता का एक आदर्श उदाहरण हैं. इस तरह के गीत को गाने के लिए आपको बहुत आत्मविश्वास और क्षमता की जरूरत होती है और आपने शानदार गाया.”

Also Read: सनी देओल ने ‘Gadar 2’ को लेकर किये दिलचस्प खुलासे, अगले साल रिलीज होगी फिल्म
पवनदीप राजन बने थे पिछले सीजन के विनर

बता दें कि इंडियन आइडल का पिछला सीजन बहुत हिट रहा था और दर्शक सभी कंटेस्टेंट्स से कनेक्ट कर गये थे और और यह चुनना मुश्किल था कि शो का विजेता कौन होगा. पवनदीप राजन पिछले सीजन के विनर बने थे और आज उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. बता दें कि, पिछले सीजन को अनु मलिक ने जज किया था, जिन्होंने विशाल ददलानी की जगह ली थी, नेहा कक्कड़ की जगह सोनू कक्कड़ दिखीं थीं और हिमेश रेशमिया नजर आये थे. इस शो को आदित्य नारायण ने होस्ट किया था.

Next Article

Exit mobile version