’12वीं फेल’ फिल्म में यूपीएससी इंटरव्यू सीन देख भावुक हुए फॉरेस्ट ऑफिसर, अतीत की यादों का पोस्ट हुआ वायरल

Viral Video फिल्म '12वीं फेल' इन दिनों खूब चर्चे में है.आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार की जीवन कहानी से प्रेरित फिल्म को लोगों की सराहना भी मिल रही है.इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर परवीन कसवां ने हाल ही में रिलीज हुई इस फिल्म के एक सीन को शेयर किया है उसे अपने जीवन से जोड़ते हुए भावनाएं लोगों के सामने शेयर की हैं.

By Meenakshi Rai | January 3, 2024 7:02 PM

Viral Video : विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म ’12वीं फेल’ यूपीएससी की तैयारी कर रहे एक गरीब लड़के की कहानी को दिखाती है. इस फिल्म को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है. ये फिल्म आईएएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा और उनकी बीवी श्रद्धा जोशी की कहानी से प्रेरित है. आईएफएस ऑफिसर परवीन कसवां ने इस फिल्म का एक तीन मिनट का क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें एक कैंडिडेट अपने यूपीएससी के आखिरी पड़ाव यानी इंटरव्यू राउंड के लिए जाता हुआ दिखाई देता है . इस सीन को बेहद ही चिंतापूर्ण रूप से दिखाया गया है. उन्होंने इस सीन को शेयर करते हुए लिखा कि मैं खुद तीन बार इंटरव्यू दे चुका हूं. उन्होंने ये भी कहा कि इस सीन में बिल्कुल हकीकत दिखाई गई है और वाकई ऐसा ही माहौल होता है

तीन बार साक्षात्कार प्रक्रिया से गुजरने के अतीत की यादों को याद करते आईएफएस ऑफिसर परवीन कसवां ने कहा कि वो इस सीन को देखने के बाद बिल्कुल नोस्टाल्जिक फील करने लगे . इस सीन में विक्रांत मैसी को दिखाया गया है जो मनोज शर्मा नामक कैंडिडेट का किरदार निभा रहे हैं. इसके बाद ऑफिसर ने ये एक और ट्वीट में पूरे इंटरव्यू के प्रोसेस को डिटेल में बताया. सारी मुश्किलें,वो भावना हर चीज को उन्होंने ट्वीट के माध्यम से लोगों के साथ साझा किया है

ये फिल्म कई बच्चे जो यूपीएससी की तैयारी में लगे हुए हैं उनके लिए एक प्रेरणा है . ये फिल्म 29 दिसंबर को रिलीज हुई थी जिसके बाद लोगों ने इस फिल्म की और विक्रांत मैसी की एक्टिंग की खूब सराहना की . इस फिल्म को ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट किया गया है.

रिपोर्ट : पुष्पांजलि

Also Read: Viral Video : दिल को छू जाएगी ये अद्भुत तस्वीर, देखिए क्या हुआ जब मां से मिला झुंड से बिछड़ा नन्हा गजराज