Golden Toilet: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मजेदार ट्रेंड छाया हुआ है, जहां लोग अपनी 10 साल पुरानी यानी 2016 की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. आम लोग हों या सेलेब्स, सब ये दिखा रहे हैं कि तब वो कैसे थे और जिंदगी किस मोड़ पर थी. इसी ट्रेंड में अब एक्टर विजय वर्मा भी कूद पड़े हैं, लेकिन उनकी पुरानी यादों में एक ऐसी तस्वीर निकल आई, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया.
2016 की तस्वीरों वाला ट्रेंड
दरअसल, विजय वर्मा ने 2016 की 17 तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें से एक तस्वीर अमिताभ बच्चन के घर की है, जहां उन्होंने बिग बी के बाथरूम में सेल्फी ली थी. खास बात ये है कि उस सेल्फी में नजर आ रहा है सोने का बना टॉयलेट. विजय ने पोस्ट के साथ लिखा कि 2016 उनके लिए मील का पत्थर था. इसी साल उन्हें अमिताभ बच्चन और शूजीत सरकार के साथ फिल्म ‘पिंक’ में काम करने का मौका मिला. इसी दौरान सचिन तेंदुलकर से मुलाकात हुई, बच्चन साहब के घर गोल्डन टॉयलेट के साथ सेल्फी ली, जिम में फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा से दोस्ती हुई और अपने आइडल इरफान खान से भी मिलने का मौका मिला. इसके अलावा उन्होंने ‘यारा’ और म्यूजिक वीडियो ‘नैना बावरे’ जैसे प्रोजेक्ट्स भी किए और नई-नई मिली पहचान को खूब एंजॉय किया.
अमिताभ बच्चन का गोल्डन टॉयलेट
हालांकि, इन सारी यादों में सबसे ज्यादा चर्चा अमिताभ बच्चन के गोल्डन टॉयलेट की हो रही है. फैंस कमेंट्स में जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. इस तस्वीर को देखकर फैंस को एक बार फिर एहसास हो गया कि अमिताभ बच्चन कितनी शाही जिंदगी जीते हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो विजय वर्मा आखिरी बार 2025 में आई फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ में नजर आए थे. अब वह जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो पर आने वाली नई वेब सीरीज ‘मटका किंग’ में दिखाई देंगे.
यह भी पढ़ें: Border 2 में क्यों नहीं हैं तब्बू? प्रोड्यूसर ने बताई सच्चाई, सनी देओल का रोल भी बदला
