GHKPM Spoiler: सई कैसे बचाएगी प्रताप को सुसाइड करने से? सवी-विनायक हुए किडनैप, विराट का क्या होगा हाल?

Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein Upcoming Episode: सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि एक मरीज सवी और विनायक को किडनैप कर लेता है. विनायक अपने पिता विराट को फोनकर बता देता है. विराट ये जानकर काफी घबरा जाता है.

By Divya Keshri | January 1, 2023 12:42 PM

Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein Spoiler Alert: सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein) में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. विराट अपने खोए हुए बेटे की तलाश में जोर-शोर से लगा हुआ है. जब विराट उस बच्चे से मिलता है तो उसे पता चलता है कि वो उसका बेटा नहीं है. वहीं, सवी और विनायक किडनैप हो जाते है औऱ विराट उन्हें बचाने के लिए जाता है.

‘गुम है किसी के प्यार में’ का लेटेस्ट एपिसोड

नील भट्ट, आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा स्टारर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ में दिखाया जाएगा कि सई सिटी अस्पताल में अपने मरीजों को इलाज करती है. वहां पर सई का एक मरीज मिस्टर प्रताप आत्महत्या करने की कोशिश करता है. वो छत पर चढ़ जाता है और नीचे कूदने वाला होता है, तभी साहिबा और सई आ जाती है. हर कोई उन्हें नीचे आने के लिए कहता है.

मिस्टर प्रताप का जान खतरे में

मिस्टर प्रताप किसी की बात नहीं सुनते है. साहिबा उनसे कहती है कि जान लेना कायरों का काम होता है, लेकिन आप तो बहादुर है. इसपर वो कहते है कि, जब जिंदगी में कुछ नहीं बचता ना तो ये बहादुरी की बातें सब किताबें लगती है. सई उनसे पूछती है कि वो अपनी जान क्यों लेना चाहते है. साहिबा कहती है कि बात करने से हर मुश्किल हल हो सकती है.

Also Read: GHKPM Spoiler: खतरे में सवी-विनायक की जान, विराट-सई के सामने आने वाला है नया तूफान

सवी-विनायक हुए किडैनप

वहीं, सीरियल में दिखाया जाएगा कि एक मरीज सवी और विनायक को किडनैप कर लेता है. विनायक अपने पिता विराट को फोनकर बता देता है. विराट ये जानकर काफी घबरा जाता है और उसे बच्चों को छोड़ने के लिए कहता है. वो मरीज विराट से कहता है कि वो उस तक कभी नहीं पहुंच पाएगा. अब देखना होगा कि विराट अपने बच्चों को कैसे बचाता है.

Next Article

Exit mobile version