Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: क्या अभिषेक निगम की शो में होगी एंट्री, सवी साथ वायरल वीडियो पर बोले- ये मेरे हाथ में…

गुम है किसी के प्यार में का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा था, जिसमें एक्टर अभिषेक निगम दिखे थे. अब इसपर वायरल वीडियो पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

By Divya Keshri | May 23, 2024 8:54 AM

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस का सीरियल गुम है किसी के प्यार में इन दिनों अपने ट्रैक को लेकर नहीं बल्कि किसी और वजह से चर्चा में है. कहा जा रहा है कि शो में 10 साल का लीप आएगा और कहानी मे बदलाव किया जाएगा. ऐसी खबरें भी है कि शक्ति अरोड़ा जो ईशान का रोल निभा रहे हैं, वो सीरियल को अलविदा कह देंगे. हालांकि मेकर्स की ओर से इसपर कुछ कहा नहीं गया है. वहीं, एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें सवी के साथ अभिषेक निगम दिखे थे. अब अभिषेक ने इसपर रिएक्ट किया है.


क्या गुम है किसी के प्यार में अभिषेक निगम आएंगे नजर
गुम है किसी के प्यार में अभी भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा लीड रोल निभा रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अभिषेक निगम और सवी साथ में नजर आ रहे थे. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि ये अभिषेक का ऑडिशन क्लिप है. कहा जा रहा है अभिषेक के शो में काम करने को लेकर खबरें बेसलेस है. वो पहले से ही शो पुकार – दिल से दिल तक में काम कर रहे हैं. ऐसे में किसी अन्य शो में काम करना, वो भी स्पेशली लीड रोल के रूप में, तो ये पॉसिबिल नहीं हैं.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: क्या सच में सीरियल में आ रहा 10 साल का लीप, इस एक्टर के साथ दिखी सवी, VIDEO

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की ‘सई’ आयशा सिंह के चेहरे का हुआ बुरा हाल, तसवीर शेयर कर बोलीं- प्रार्थना करें

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: क्या लीप के बाद इस किरदार की होगी शो में एंट्री, रेखा करेगी नये चैप्टर की शुरुआत


अभिषेक निगम ने वायरल वीडियो पर किया रिएक्ट
अभिषेक निगम ने वीडियो पर रिएक्ट करते हुए कहा कि पिछले साल उन्होंने गुम है किसी के प्यार में के लिए ऑडिशन दिया था. हालांकि मेकर्स और उनके बीच बात नहीं बनी. उन्होंने कहा कि एक एक्टर के रूप में उनका काम अच्छे रोल्स के लिए ऑडिशन देना है, लेकिन सेलेक्शन मेरे हाथ में नहीं है. वहीं, शो के ट्रैक की बात करें तो सवी ने बिजली कार्यालय को फोन किया और पता चला कि उनकी ओर से कोई समस्या नहीं है. फिर वह यह जानकारी चिन्मय के साथ साझा करती है और छात्रों को प्रेरित करने के लिए एक योजना तैयार करती है. चिन्मय की सहायता की मांग करते हुए, सवी को भोसले संस्थान तक पहुंच प्रदान की जाती है. चिन्मय और उनके छात्र डांस कर छात्रों को एग्जाम में लिखने के लिए मोटिवेट करते हैं.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: क्या सवी अपने परिवार की मौत का ईशान से लेगी बदला, नफरत में बदलेगा उसका प्यार

Next Article

Exit mobile version