Friday OTT Releases: इस वीकेंड पर नहीं होगी बोरियत, रिलीज हो रही हैं ये धांसू फिल्में-वेब सीरीज

Friday OTT Releases: शुक्रवार रोमांचक नई रिलीज लेकर आ रहा है. जहां एक ओर "कुली" और "वॉर 2" सिनेमाघरों में धूम मचा रही हैं, वहीं कुछ नई फिल्में और वेब सीरीज 15 अगस्त को ओटीटी पर रिलीज हो रही है. इसे नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और जी5 पर देखा जा सकता है.

By Ashish Lata | August 15, 2025 1:23 PM

Friday OTT Releases: 79वां स्वतंत्रता दिवस करीब है और लंबा वीकेंड भी है. अगर आप भी नई फिल्में और वेब सीरीज देखने के शौकीन हैं और घर से बाहर नहीं जाना चाहते हैं, तो नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, जियो हॉटस्टार और जी5 जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंजॉय कर सकते हैं. इस वीक जानकी वी वर्सेज केरल राज्य, गुड डे, नाइट ऑलवेज कम्स और तेहरान शामिल है.

JSK – Janaki V vs State of Kerala on ZEE5

प्रवीण नारायणन की एक्शन ड्रामा फिल्म ‘जेएसके – जानकी वी वर्सेज केरल राज्य’ 15 अगस्त, 2025 को ओटीटी पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसे जी 5 पर एंजॉय किया जा सकता है. इसकी IMDb रेटिंग 7.2 है और इसमें सुरेश गोपी, अनुपमा परमेश्वरन और दिव्या पिल्लई मुख्य भूमिकाओं में हैं.

Good Day: Tamil thriller on SunNxt

एन अरविंदन की ओर से निर्देशित, तमिल भाषा की एक्शन थ्रिलर ‘गुड डे’ 15 अगस्त, 2025 को सननेक्स्ट स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. फिल्म में काली वेंकट, भगवती पेरुमल, नंदिनी मैना, जीवा सुब्रमण्यम जैसे स्टार्स हैं.

Night Always Comes: Netflix

बेंजामिन कैरन की क्राइम ड्रामा थ्रिलर ‘नाइट ऑलवेज कम्स’ 15 अगस्त, 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इसमें वैनेसा किर्बी, जेनिफर जेसन लेह, जैक गॉट्सजेन, स्टीफन जेम्स, जेनिफर लैनियर और एरिन वे जैसे कलाकार शामिल हैं.

Tehran On ZEE5

जॉन अब्राहम की “तेहरान” अरुण गोपालन की ओर से निर्देशित एक धमाकेदार थ्रिलर फिल्म है. यह सच्ची घटनाओं पर आधारित है और इजराइल और ईरान के बीच तनाव की बैकग्राउंड पर आधारित है.

Saare Jahan Se Accha On Netflix

प्रतीक गांधी स्टारर ‘सारे जहां से अच्छा: द साइलेंट गार्डियंस’ गौरव शुक्ला की ओर से निर्मित एक जासूसी थ्रिलर सीरीज है, जिसका प्रीमियर 13 अगस्त, 2025 को नेटफ्लिक्स पर होगा.

The Echoes of Survivors: Inside Korea’s Tragedies On Netflix

“द इकोज ऑफ सर्वाइवर्स: इनसाइड कोरियाज ट्रेजेडीज़” एक डॉक्यू सीरीज है, जिसमें कोरिया के सबसे काले दौर से गुजरे लोगों को दिखाया गया है. यह नेटफ्लिक्स पर आएगी.

यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 17 साल बाद शो में आएगा नया परिवार, ऊंटों पर बैठकर गोकुलधाम सोसाइटी में लेगा एंट्री, जानें कौन-कौन होगा फैमिली में