Friday OTT Releases: भूल चूक माफ का ओटीटी से कटा पत्ता, इस शुक्रवार रिलीज होगी ये नई फिल्में और सीरीज, फटाफट देखें लिस्ट

Friday OTT Releases: शुक्रवार का दिन एक बार फिर से काफी खास होने वाला है. इस शुक्रवार डकोटा जॉनसन की फिल्म मैडम वेब से लेकर कई दिलचस्प सीरीज और फिल्में रिलीज होने वाली है. चाहे एक्शन हो या ड्रामा, रोमांस हो या सस्पेंस इस शुक्रवार हर जॉनर के लोगों के लिए खास है.

By Divya Keshri | May 15, 2025 1:05 PM

Friday OTT Releases: इस शुक्रवार कई नई फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज के लिए तैयार हैं. इसमें डकोटा जॉनसन की चर्चित फिल्म मैडम वेब से लेकर राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म भूल चुक माफ लिस्ट में शामिल हैं. अगर आप वीकेंड पर घर बैठे मनोरंजन का मजा लेना चाहते हैं, तो पॉपकॉर्न तैयार कीजिए और इन नई रिलीज फिल्मों और सीरीज को एंजॉय करें. ये किस दिन और कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी, इसके बारे में आपको बताते हैं.

Madame Web (Sony LIV)

डकोटा जॉनसन की फिल्म मैडम वेब सोनी लिव पर 16 मई को आएगी. फिल्म में डकोटा के अलावा सेलेस्टे ओ’कॉनर, ताहर रहीम, माइक एप्स, सिडनी स्वीनी, इसाबेला मेरेड जैसे कलाकारों ने काम किया है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं किया था, लेकिन इसके डिजिटल डेब्यू से मेकर्स को काफी उम्मीद है.

The Quilters (Netflix)

क्विल्टर्स शुक्रवार से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. ये अवॉर्ड विनिंग शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री की कहानी काफी दिलचस्प है. इसमें एक सिक्योरिटी पर्सन, फोस्टर बच्चों के लिए सुंदर और व्यक्तिगत रजाई डिजाइन करता है.

Dear Hongrang (Netflix)

इसे दर्शक नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. ये टीवी सीरीज किम हांग-सूर्य की ओर से निर्देशित है और इसे किम जिन आह ने लिखी है. इसमें मुख्य एक्टर्स जो बो-आह और ली जे वूक हैं. ये एक दक्षिण कोरियाई मिस्ट्री मेलोड्रामा है.

Bhool Chuk Maaf (Prime Video)

राजकुमार राव और वामिका गिब्बी की फिल्म भूल चुक माफ प्राइम वीडियो पर पहले रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब वह फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मूवी की कहानी वाराणसी के एक छोटे से शहर की है. इसमें एक अजीब टाइम लूप होता है, जिसकी वजह से राजकुमार को एक ही दिन बार-बार जीना पड़ता है.

Hai Junoon (JioHotstar)

इसमें नील नितिन मुकेश, जैकलीन फर्नांडीज, सुमेद मुदगालकर, सिद्धार्थ निगाम, बोमन ईरानी और प्रियांक शर्मा ने मुख्य किरदार निभाया हैं. इसे आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इसे अभिषेक शर्मा ने निर्देशित किया है और इसका ट्रेलर काफी दिलचस्प है.

यह भी पढ़ें Jaat Collection: सनी देओल की जाट को अक्षय कुमार की केसरी 2 ने चटाई धूल, जानें बॉक्स ऑफिस का कौन बना किंग

Next Article

Exit mobile version