February Theatre Release: रोमांस, थ्रिल और इतिहास से गूंजेगा बॉक्स ऑफिस, फरवरी में आएंगी ये बड़ी फिल्में, डेट अभी से कर लें नोट
February Theatre Release: वध 2, ओ रोमियो, तू या मैं और बियॉन्ड द केरला स्टोरी सहित फरवरी में रिलीज होने वाली सभी बॉलीवुड फिल्मों की पूरी लिस्ट जानिये.
February Theatre Release: नए साल की शुरुआत के बाद अब फरवरी 2026 भारतीय सिनेमा के लिए बेहद खास साबित होने वाला है. इस महीने सिनेमाघरों में ऐसी फिल्मों की कतार लगने जा रही है, जो हर तरह के दर्शकों के एंटरटेनमेंट को दोगुना करेगी. चाहे आपको सस्पेंस से भरी कहानियां पसंद हों, हंसी-ठहाकों वाली फैमिली फिल्में या फिर दिल को छू लेने वाला रोमांस, फरवरी का बॉक्स ऑफिस हर टेस्ट के लिए तैयार है. ऐसे में आइए अब जानते हैं इस महीने थिएटर्स में रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट.
वध 2
सामान्य जिंदगी के पीछे छिपे अपराध की डरावनी सच्चाइयों को एक बार फिर बड़े पर्दे पर उतारने आ रही है ‘वध 2’. संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की जोड़ी इस बार पहले से ज्यादा गंभीर और खौफनाक माहौल में नजर आएगी. IFFI 2025 में सराही जा चुकी यह डार्क थ्रिलर फिल्म 6 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
भाबीजी घर पर हैं! फन ऑन द रन
टेलीविजन की हिट कॉमेडी का फिल्मी अवतार दर्शकों को ठहाकों से लोटपोट करने आ रहा है. आसिफ शेख, शुभांगी अत्रे और रोहिताश्व गौड़ अपनी पॉपुलर केमिस्ट्री के साथ बड़े पर्दे पर एंटरटेनमेंट का फुल पैकेज पेश करेंगे. यह फैमिली कॉमेडी भी 6 फरवरी से थिएटर्स में दिखाई देगी.
पारो पिनाकी की कहानी
यह फिल्म प्यार और पीड़ा के बीच झूलती एक संवेदनशील कहानी है. समाज के हाशिए पर खड़े दो किरदारों की मुलाकात एक अनोखी जगह पर होती है, जो धीरे-धीरे मोहब्बत में बदल जाती है. लेकिन अचानक आई एक रहस्यमयी घटना कहानी को डरावने मोड़ पर ले जाती है. फिल्म 6 फरवरी को रिलीज होगी.
तू या मैं
रोमांस और थ्रिल का अनोखा मिश्रण लेकर आ रही यह फिल्म दो डिजिटल इन्फ्लुएंसर्स की कहानी है, जिनका रोमांचक सफर जानलेवा संघर्ष में बदल जाता है. बेजॉय नाम्बियार के निर्देशन में बनी इस सर्वाइवल थ्रिलर में शनाया कपूर और आदर्श गौरव मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म 13 फरवरी को रिलीज होगी.
ओ रोमियो
शाहिद कपूर इस बार पहले से कहीं ज्यादा रॉ और बेबाक अवतार में नजर आने वाले हैं. एक्शन और इमोशन से भरपूर इस फिल्म में उनका किरदार जुनून, गुस्से और दर्द की कहानी कहता है. तृप्ति डिमरी, विक्रांत मैसी और नाना पाटेकर जैसे कलाकारों से सजी यह फिल्म 13 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
वीर मुरारबाजी – द बैटल ऑफ पुरंदर
इतिहास प्रेमियों के लिए भी फरवरी में एक खास पेशकश है. फिल्म वीर मुरारबाजी – द बैटल ऑफ पुरंदर, मराठा वीर मुरारबाजी देशपांडे के साहस और बलिदान को बड़े पर्दे पर जीवंत करेगी. भव्य युद्ध दृश्य और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के साथ यह फिल्म 19 फरवरी को रिलीज होगी.
दो दीवाने सहर में
शहर की भागदौड़ के बीच पनपती एक सादगी भरी प्रेम कहानी इस फिल्म की आत्मा है. सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर की नई जोड़ी रोमांस और इमोशन से भरपूर सफर पर निकलती नजर आएगी. यह फिल्म 20 फरवरी को थिएटर्स में आएगी.
बियॉन्ड द केरला स्टोरी
फरवरी के आखिरी हफ्ते में एक गंभीर और सोचने पर मजबूर करने वाली फिल्म रिलीज होने जा रही है. ‘द केरला स्टोरी’ की अगली कड़ी पहले से ज्यादा गहराई और सच्चाई के साथ सामाजिक मुद्दों को सामने लाने का दावा करती है. यह फिल्म 27 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें- Kara Movie: जले हुए मैदान में हाथ में डेटोनेटर, धनुष की 54वीं फिल्म का इंटेंस फर्स्ट लुक आउट, फैंस बोले- ब्लॉकबस्टर
