Doordarshan के 5 लोकप्रिय सीरीयल्स, जो आपको याद दिला देंगे बचपन, लिस्ट में शक्तिमान है शामिल

भारतीय लोक सेवा प्रसारण 'दूरदर्शन' को 59 साल से ज्यादा हो गए है. दूरदर्शन पर आने वाले कार्यक्रम भले ही अब ज्यादा पॉपुलर नहीं होते, लेकिन एक समय था जब इसने कई बेहतरीन शोज दर्शकों को दिए. आज हम आपको ऐसे शोज के बारे में बताएंगे, जो आपको अपने बचपन की याद दिला देंगे.

By Divya Keshri | October 28, 2023 11:08 AM
undefined
Doordarshan के 5 लोकप्रिय सीरीयल्स, जो आपको याद दिला देंगे बचपन, लिस्ट में शक्तिमान है शामिल 9

रामानंद सागर की रामायण 1987 में दूरदर्शन पर शुरू हुई और आज भी कई लोगों द्वारा पसंद की जाती है. ये शो काफी लोकप्रिय हुआ था. शो मदब दोबारा लॉकडाउन में रीटेलीकास्ट हुआ था, तब भी इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था.

Doordarshan के 5 लोकप्रिय सीरीयल्स, जो आपको याद दिला देंगे बचपन, लिस्ट में शक्तिमान है शामिल 10

रामानंद सागर की रामायण में राम और सीता का किरदार अरुण गोविल और दीपिका चिकलिया ने निभाया था. उन्होंने अपनी ऑनस्क्रीन उपस्थिति से फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया था.

Doordarshan के 5 लोकप्रिय सीरीयल्स, जो आपको याद दिला देंगे बचपन, लिस्ट में शक्तिमान है शामिल 11

शो के मूल रूप से चलने के 35 साल बाद भी दीपिका चिखलिया को सीता जी के रूप में फैंस संबोधित करते है. वहीं, अरुण गोविल को फैंस राम के किरदार में याद रखे हुए है.

Doordarshan के 5 लोकप्रिय सीरीयल्स, जो आपको याद दिला देंगे बचपन, लिस्ट में शक्तिमान है शामिल 12

शक्तिमान 1990 के दशक के सबसे लोकप्रिय टेलीविजन शो में से एक है. शो में ‘शक्तिमान’ का रोल मुकेश खन्ना ने निभाया. वह 90 के दशक के बच्चों के सुपर हीरो में से एक हैं और आज भी इस सूची में पसंदीदा हैं.

Doordarshan के 5 लोकप्रिय सीरीयल्स, जो आपको याद दिला देंगे बचपन, लिस्ट में शक्तिमान है शामिल 13

शक्तिमान एक सुपरहीरो टेलीविजन शो है, जो मुकेश खन्ना द्वारा बनाया गया है, जो 1997 से 2005 तक डीडी नेशनल पर प्रसारित हुआ.

Doordarshan के 5 लोकप्रिय सीरीयल्स, जो आपको याद दिला देंगे बचपन, लिस्ट में शक्तिमान है शामिल 14

मालगुडी डेज शो आरके नारायण की मशहूर किताब पर आधारित था. इसका पहला शो 1987 में प्रसारित हुआ और 69 एपिसोड तक चला. 2006 में इसकी वापसी हुई और 15 और एपिसोड प्रसारित किये गये. ये शो काफी लोकप्रिय हुआ था.

Doordarshan के 5 लोकप्रिय सीरीयल्स, जो आपको याद दिला देंगे बचपन, लिस्ट में शक्तिमान है शामिल 15

विक्रम और बेताल एक भारतीय टेलीविजन श्रृंखला है जो 1985 में डीडी नेशनल पर प्रसारित हुई थी. विक्रम और बेताल 1985 में डीडी नेशनल पर प्रसारित हुआ था.

Doordarshan के 5 लोकप्रिय सीरीयल्स, जो आपको याद दिला देंगे बचपन, लिस्ट में शक्तिमान है शामिल 16

कैप्टन व्योम लाइफ इन 2123 पहली टीवी श्रृंखला में दिखाया जाएगा, जहां मनुष्य सौर मंडल पर विजय प्राप्त करते हैं और विभिन्न ग्रहों पर अंतरिक्ष स्टेशन स्थापित करते हैं. भारत का मूल अंतरिक्ष/विज्ञान-फाई सुपरहीरो ‘कैप्टन व्योम – द स्काई वॉरियर’ काफी पॉपुलर हुआ था.

Next Article

Exit mobile version