Elvish Yadav News: फिर बढ़ी एल्विश यादव की मुसीबतें, इस वजह से नहीं मिल पाई जमानत

Elvish Yadav News: बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता को 17 मार्च 2024 को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उन्हें अपनी एक रेव पार्टी में सांप के जहर वाली दवा के इस्तेमाल में शामिल होने के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. बीते दिनों यूट्यूबर ने सुनवाई होनी थी. लेकिन किसी वजह से ऐसा हो नहीं पाया.

By Ashish Lata | March 21, 2024 2:07 PM

Elvish Yadav News: पॉपुलर यूट्यूबर एल्विश यादव को सांप के जहर मामले में नोएडा पुलिस ने 17 मार्च को गिरफ्तार किया था. बिग बॉस ओटीटी 2 विनर को वन्य जीवन संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया था.

Elvish yadav bail

दरअसल पिछले साल उनके खिलाफ सेक्टर 39 में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया. बुधवार, 20 मार्च को एल्विश को उसकी जमानत पर सुनवाई के लिए नोएडा की एक स्थानीय अदालत में ले जाया गया. हालांकि, उन्हें कोई राहत नहीं दी गई.

Elvish yadav bail hearing postponed

रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्थानीय बार एसोसिएशन की चल रही हड़ताल के कारण सुनवाई स्थगित कर दी गई. बता दें कि गिरफ्तार किए जाने के बाद एल्विश की यह पहली जमानत सुनवाई थी.

Bigg boss ott 2 winner elvish yadav

3 नवंबर, 2023 को एल्विश यादव और पांच अन्य पर नोएडा सेक्टर 49 पुलिस स्टेशन में डब्ल्यूपीए और भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया गया था. उन पर मनोरंजक उपयोग के लिए नोएडा में रेव पार्टियों में सांप के जहर की आपूर्ति करने का आरोप लगाया गया था.

Also Read- Elvish Yadav Controversies: एल्विश यादव का विवादों से रहा है गहरा नाता, यहां जानें यूट्बर की 5 बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी

Elvish yadav bail postponed

एल्विश यादव को जेल में बिल्कुल भी नींद नहीं आ रही है. अब उन्हें क्वारंटाइन सेल से हाई सिक्योरिटी वाले बैरक में ट्रांसफर कर दिया गया है.

Elvish yadav arrested

पिछले साल जब पुलिस ने पार्टी पर छापा मारा था तो उन्हें नौ सांप बरामद हुए थे, जिनमें पांच कोबरा भी शामिल थे. उन्होंने लगभग 20 मिलीलीटर सांप का जहर भी जब्त किया.

Elvish yadav snake venon case

इधर एल्विश यादव के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. उनकी मां ने तीन दिनों से खाना नहीं खाया है और बेटे की घर वापसी को लेकर परेशान है.

Bigg boss ott 2 elvish yadav

एल्विश के पिता ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि एल्विश के पास कोई रॉयल कारें नहीं है, न ही दुबई ने उनकी प्रोपर्टी है. उन्होंने कहा, “वह अपने यूट्यूब वीडियो में अपने स्टंट दिखाने के लिए पुरानी कारों को किराए पर लेता था और उन्हें अपनी नई कारों के रूप में चित्रित करता था.” उन्होंने यह भी खुलासा किया कि एल्विश इन कारों को दोस्तों से उधार लेता था.

Elvish yadav news

अभिषेक कुमार ने हाल ही में एल्विश यादव की गिरफ्तारी पर अपने विचार व्यक्त किए. उन्होंने लिखा, ‘इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान, मैं #एलविश यादव का सपोर्ट करता हूं और न्याय सुनिश्चित करने के लिए न्यायिक प्रणाली में आश्वस्त हूं.’

Also Read- Elvish Yadav के पिता ने कर दिया बेटे का सिस्टम हैंग, बोले- महंगी गाड़ियां और अपार्टमेंट…

Next Article

Exit mobile version