TMKOC: शैलेश लोढ़ा के ‘तारक मेहता’ छोड़ने को लेकर ‘जेठालाल’ ने दी प्रतिक्रिया,सोशल मीडिया को बताया राक्षस

शैलेश लोढ़ा उर्फ तारक मेहता के चर्चित सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने की खबरों से फैंस का दिल टूट गया है. जबकि निर्माता असित मोदी और शैलेश ने अब तक इस पर कोई कमेंट नहीं किया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 18, 2022 11:35 AM

शैलेश लोढ़ा उर्फ तारक मेहता के चर्चित सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) छोड़ने की खबरों से फैंस का दिल टूट गया है. जबकि निर्माता असित मोदी और शैलेश ने अब तक इस पर कोई कमेंट नहीं किया है. अब इसपर शो में जेठालाल का किरदार निभानेवाले दिलीप जोशी ने इसपर रिएक्शन दिया है. उन्होंने आखिरकार शो से बाद के बाहर होने का लेकर खुलकर बात की है. हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान अनुभवी अभिनेता ने कहा कि शैलेश लोढ़ा शो में वापसी कर सकते हैं.

‘शैलेश भाई आ भी सकते हैं वापस’

दिलीप जोशी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत में कहा, “जैसा मैंने कहा, परिवर्तन अपरिहार्य है. जब वो शो छोड़ते हैं तो थोड़ी कठिनाई तो होती है, निश्चित रूप से आपके को-स्टार्स के साथ एक लय निर्धारित होती है, लेकिन कभी मत कहो कभी, शैलेश भाई आ भी सकते हैं वापस.”

सोशल मीडिया को बताया ‘राक्षस’

सोशल मीडिया पर सक्रिय नहीं होने पर कमेंट करते हुए दिलीप जोशी ने कहा, “मैं सोशल मीडिया पर उतना सक्रिय नहीं हूं और सच कहूं तो मुझे उतना समय नहीं मिलता है. जैसे हम रोजाना लगभग 12 घंटे शूटिंग करते हैं और घर जाने के बाद जो भी समय मिलता है, मुझे अपने परिवार के साथ बिताना अच्छा लगता है. सोशल मीडिया एक राक्षस की तरह है, अगर आप एक बार इसके आदी हो जाते हैं, तो यह आपको नहीं छोड़ेगा. इससे थोड़ा दूर रहना बेहतर है.”

तारक मेहता के 14 साल के सफर पर कही ये बात

बता दें कि, तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 14 साल से सफलतापूर्वक चल रहा है. यह पूछे जाने पर कि वह शो की यात्रा का वर्णन कैसे करेंगे? दिलीप जोशी ने कहा, “मैं केवल एक ही बात कह सकता हूं कि भगवान वास्तव में हम सभी पर दया करते हैं, खासकर असित भाई. उन्होंने वर्षों पहले महान हास्य कलाकार तारक भाई मेहता के चरित्र पर आधारित एक शो बनाने के बारे में सोचा था. उन्होंने 40 साल तक लिखा और असित भाई ने एक निर्णय लिया, उनके लेखन पर एक शो बनाया और हम सभी को इसमें अभिनय करने का मौका दिया.”

Also Read: Entertainment News LIVE Updates: नाना पाटेकर का OTT डेब्यू, वरुण धवन ने बताया कैसी है पापा की तबीयत
हम विश्व रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहे हैं

उन्होंने आगे कहा, “भगवान की बहुत दया है कि लोग हमसे प्यार करते हैं और वे अभी भी हमारे शो को देखते हैं. हम सभी जानते हैं, शो और फिल्में आती हैं और चली जाती हैं लेकिन हम एक विश्व रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहे हैं. हमने एक रिकॉर्ड बनाया है कि एक सिटकॉम ने 14 साल तक इतना सफल प्रदर्शन किया है. यह केवल भगवान की कृपा के कारण हुआ है.”

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Next Article

Exit mobile version