इस फेमस एक्ट्रेस को आज नहीं मिल रहा काम, बोलीं- मैं नीना गुप्ता नहीं हूं लेकिन…

आरजे सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए डेलनाज ईरानी ने लोगों से उन्हें काम ऑफर करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, "मैं नीना गुप्ता नहीं हूं, लेकिन शायद कोई इसे देखेगा और कुछ काम करेगा. डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स से सीधा कनेक्ट हुआ करता था.''

By Budhmani Minj | December 5, 2022 11:43 AM

फेमस एक्ट्रेस डेलनाज ईरानी ने हाल ही में एक शो में अपनी उपस्थिति के दौरान उन्हें काम देने का अनुरोध किया. उन्हें लगता है कि इंडस्ट्री में बहुत सारे ‘समूहवाद और ग्रुप’ हैं जो अक्सर एकाधिकार पैदा करते हैं, खासकर जब से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने इसमें इंट्री किया है. उसने यह भी कहा कि उसके इंडस्ट्री के दोस्तों को भी सोशल मीडिया पर ‘ब्लू-टिक’ वेरिफिकेशन के बिना काम पाने के लिए इसी तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

मैं नीना गुप्ता नहीं हूं, लेकिन…

आरजे सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए डेलनाज ईरानी ने लोगों से उन्हें काम ऑफर करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, “मैं नीना गुप्ता नहीं हूं, लेकिन शायद कोई इसे देखेगा और कुछ काम करेगा. डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स से सीधा कनेक्ट हुआ करता था. सतीश कौशिक ने कल हो ना हो देखी और मुझे कॉल किया… इन दिनों वह कनेक्शन टूट गया है. यह ऐसी चीज है जिसे मुझे अभी भी पता लगाने की जरूरत है. ऐसा लगता है, आपको उनके कार्यालयों में जाना है. बहुत ग्रुपिज्म और कैंप्स हैं.”

कास्टिंग डायरेक्टर उन्हें काम नहीं दे रहे हैं

उन्होंने आगे कहा, “मेरे दोस्तों ने मुझे बताया है कि कास्टिंग डायरेक्टर उन्हें काम नहीं दे रहे हैं क्योंकि उनके सोशल मीडिया पर ब्लू टिक नहीं है. ये लोग दो दशकों से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं, उन्होंने लीड की भूमिका निभाई है.” उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में ‘रातोंरात सुपरस्टार’ के सफल होने से उन्हें दुख होता है, जबकि जो लोग लंबे समय से काम कर रहे हैं उन्हें काम नहीं मिल रहा है.

Also Read: अलाया एफ ने बताया कार्तिक आर्यन का सक्सेस मंत्र, फ्रेडी से जुड़ी इस घटना को किया शेयर
‘कल हो ना हो’ में नजर आ चुकी हैं डेलनाज ईरानी

गौरतलब है कि, डेलनाज ईरानी ने 90 के दशक की शुरुआत में बाबा सहगल के संगीत वीडियो गा गा गा गोरी गोरी से अपनी शुरुआत की. वह सिटकॉम यस बॉस में दिखाई देने के लिए जानी जाती हैं और बाद में फिल्मों में कई हास्य भूमिकाओं में नजर आईं. उन्हें शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की फिल्म कल हो ना हो में स्वीटू कपूर के रूप में जाना जाता है. वह नच बलिए और बिग बॉस 6 में भी नजर आ चुकी हैं. डेलनाज को आखिरी बार टीवी शो ‘कभी कभी इत्तेफाक’ से में देखा गया था, जो एक बंगाली शो खोरकुतो का हिंदी रीमेक है.

Next Article

Exit mobile version