Coronavirus को लेकर WHO के डायरेक्टर ने प्रियंका-दीपिका से की यह अपील

Coronavirus- वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सुपरस्टार को कोरोना वायरस के मामले में लोगों को अवेयर करने के लिए अपील की है.

By Divya Keshri | March 16, 2020 11:09 AM

मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) के खौफ से पूरी दुनिया सहमी हुई है. इसका असर फिल्म इंडस्ट्री पर भी दिख रहा है. कई फिल्मों की रिलीज डेट को आगे कर दी गई तो कई सेलेब्स ने अपनी इंवेंट रद्द कर दी है. अब वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सुपरस्टार को इस मामले में लोगों को अवेयर करने के लिए अपील की है.

WHO के डायरेक्टर जनरल डाक्टर टेड्रोस एधानोम ने ट्विटर पर कई सेलेब्स को टैग किया है और उन्हें ‘सेफ हैंड्स चैलेंज’ को लेने की रिक्वेस्ट की है. उन्होंने प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण को इसमें टैग किया है.

टेड्रोस ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ग्लोबल स्टार्स सेफ हैंड्स चैलेंज को लेते हुए अपनी वीडियो को शेयर करें और अपने साथ ही तीन और लोगों को ये चैलेंज लेने के लिए कहें. हम सब मिलकर इस वायरस से निपट सकते हैं.

बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से कई राज्यों में सिनेमाघर, मॉल्स, जिम जैसे जगहों को बंद करने का एलान किया गया है. वहीं, कोरोना के कारण दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा अपना समय घर पर बिता रही हैं.

Next Article

Exit mobile version