Coolie X Review: रजनीकांत की ‘कुली’ ब्लॉकबस्टर या फ्लॉप? X रिव्यू में हुआ खुलासा, यूजर्स बोले- सीटियां, जयकारे और पागलपन
Coolie Movie X Review: लोकेश कनगराज की ओर से निर्देशित 'कुली' पर X (Twitter) यूजर्स के रिव्यू की बाढ़ आ गई है. जिससे साफ है कि रजनीकांत का एक्शन, नागार्जुन का विलेन अवतार और आमिर खान का सरप्राइज कैमियो छा गया है.
Coolie Movie X Review: साल 2025 की सबसे ज्यादा चर्चा में रही लोकेश कनगराज की ‘कुली’ आखिरकार 14 अगस्त को सिनेमाघरों में आ चुकी है. रजनीकांत के दमदार अंदाज, नागार्जुन के खतरनाक विलेन अवतार और आमिर खान के सरप्राइज कैमियो ने सोशल मीडिया पर फैंस का उत्साह दोगुना कर दिया है. वहीं, उपेंद्र की मौजूदगी ने कन्नड़ मार्केट में भी फिल्म को ट्रेंडिंग बना दिया. रिलीज के दिन ही ‘कुली’ का सामना ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ से हुआ, लेकिन X (Twitter) पर मिल रहे रिव्यूज बता रहे हैं कि थलाइवा का जादू बरकरार है.
यूजर्स एक्शन सीक्वेंस, बैकग्राउंड म्यूजिक और स्टार पावर की जमकर तारीफ कर रहे हैं, जबकि कुछ का कहना है कि इंटरवल के बाद फिल्म और भी ग्रिपिंग हो जाती है. ट्रेंडिंग हैशटैग्स और लगातार आ रहे पॉजिटिव रिएक्शन साफ इशारा दे रहे हैं कि बॉक्स ऑफिस पर ‘कुली’ की चाल तेज है. आइए बताते हैं पूरा रिव्यू.
कुली एक्स रिव्यू हिट या फ्लॉप? (Coolie X Review)
एक यूजर ने कहा, “जैसे ही स्क्रीन जगमगा उठी – सीटियां, जयकारे और पागलपन! #कुली में #रजनीकांत सिर्फ सिनेमा नहीं, एक उत्सव है!”
From the moment the screen lit up — whistles, cheers, and madness! 🤯💥#Rajinikanth in #Coolie isn’t just cinema, it’s a festival!
— Bollaboina Manish yadav (@Manish765_INC) August 13, 2025
🎥 Showtime = Mass Time!#CoolieFromAug14 #Rajinikanth𓃵 #SuperstarRajinikanth #coolie pic.twitter.com/Znf7DacExs
दूसरे यूजर ने कहा. “#कुली बेहतरीन पहला भाग, अच्छे क्लिप हैंगर के साथ. दूसरे भाग की ओर बढ़ते हुए मैं अपना रिव्यू पोस्ट करूंगा.”
#Coolie Excellent 1st half with good clip hanger.✅ 🔥🔥🔥
— 𝐑𝐮𝐦𝐢𝐢ᵗᵒˣⁱᶜ🃏 (@Rocky_1661) August 14, 2025
Heading to 2nd half I'll post my review.#CoolieFromAug14 #Coolie
एक अन्य यूजर ने कहा. “सबसे ज्यादा देखने लायक फिल्मों में से एक – 1.5/5. एक कट्टर रजनीकांत प्रशंसक होने के नाते, मुझे यह नकली, जबरदस्ती और उबाऊ लगा. यकीन नहीं हो रहा कि उन्होंने यह धमाका किया. लोकेश बस जरूरत से ज्यादा प्रचारित किया गया एक घटिया इंसान है, लियो से लेकर कुली तक, बिल्कुल बकवास.”
One of the most hectic watches – 1.5/5 🌟 👎 – As a die-hard Rajini fan, this felt fake, forced, and boring. Can’t believe he did this disaster. Lokesh is just overhyped cringe, from Leo to Coolie, pure recycled nonsense.#CoolieFromAug14 #CoolieReview #Coolie
— Visionary Distributors (@visionaryfilmss) August 14, 2025
Next – #War2 pic.twitter.com/v4SFzyDIOt
#Coolie : POWER HOUSE !
— Barath Venugopal (@barathmech93) August 14, 2025
A WINNER 🏆 🥇 🏅 👏 #CoolieFromAug14 pic.twitter.com/qHnH7NQVQD
Showtime: #Coolie 🌟🌟
— Abhi🌏 (@Abhishe46560726) August 14, 2025
Super Star🔥🔥🔥#CoolieFromAug14 pic.twitter.com/I9Tkw1M45d
