Coolie: ब्लॉकबस्टर सफलता के बीच ‘कुली’ की एक्ट्रेस ने रजनीकांत संग काम करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- सर पर चिल्लाना था

Coolie: श्रुति हासन ने फिल्म 'कुली' में रजनीकांत के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया. उन्होंने बताया कि पहले ही दिन सुपरस्टार पर चिल्लाने का सीन देखकर वह घबरा गई थीं.

By Sheetal Choubey | August 22, 2025 2:38 PM

Coolie: लोकेश कनगराज की फिल्म कुली बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. फिल्म में सुपरस्टार रजनीकांत की परफॉर्मेंस को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. इसी बीच फिल्म की एक्ट्रेस श्रुति हासन ने रजनीकांत संग काम करने का अनुभव शेयर किया. श्रुति ने बताया कि जब उन्होंने कुली के सेट पर रजनीकांत के साथ अपना पहला सीन शूट किया, तो वह काफी घबरा गई थीं. उस सीन में उन्हें सुपरस्टार पर चिल्लाना था. आइए बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा.

श्रुति हासन को पहले ही सीन में रजनीकांत पर था चिल्लाना

कुली एक एक्शन ड्रामा है, जिसमें रजनीकांत देवा की भूमिका में हैं, जो एक पूर्व तस्कर है जो अपने पुराने दोस्त की मौत की जांच करता है और आखिर में एक क्रूर अपराधी (नागार्जुन) से भिड़ जाता है. फिल्म में, श्रुति हासन ने मृतक दोस्त की बेटी प्रीति की भूमिका निभाई है. यह पहली बार है जब इस अभिनेता-गायिका ने रजनीकांत के साथ स्क्रीन स्पेस साझा किया है.

उन्होंने हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के साथ एक खास बातचीत में, फिल्म में रजनीकांत के साथ अपने पहले सीन के बारे में बात करते हुए बग्ताया कि उन्होंने सेट पर पूछा कि ‘क्या मुझे शुरुआत ही सर पर चिल्लाने से करनी होगी?’ ऐसे में, एक्ट्रेस ने खुद को स्थिर रखने के लिए खुद से कहा था, “काम करो, काम करो.”

कौनसा मोनोलॉग सबसे ज्यादा आया पसंद?

श्रुति ने यह भी बताया कि उन्हें फिल्म में सुपरस्टार के सामने पैसों और आजादी पर दिया गया लंबा मोनोलॉग बहुत पसंद आया.

उन्होंने कहा, “लोगों की मेरे बारे में यही छवि है कि मेरे पास सब कुछ है. मैं इसे कभी हल्के में नहीं लेती, लेकिन मुझे पता है कि मैंने इतने सालों तक अपने बिल खुद चुकाए हैं. पैसे का मतलब अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग होता है. कुछ के लिए, यह ताकत है. कुछ के लिए, यह दिन में एक बार का खाना है. और कुछ स्वतंत्र महिलाओं के लिए, यह जीवन जीने की आजादीहै. एकालाप का यह पहलू मुझे बहुत पसंद आया.”

यह भी पढ़े: Coolie vs War 2 First Week Box Office: रजनीकांत या ऋतिक रोशन? पहले हफ्ते में किसकी फिल्म ने मारी बाजी? बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट में खुले पत्ते