Chitrangada Singh Photos: 49 की उम्र में भी ये हीरोइन ढहाती है ‘कहर’, फोटो देख दिल दे बैठेंगे आप
Chitrangada Singh Photos: 49 की उम्र में भी चित्रांगदा सिंह अपनी खूबसूरती, फिटनेस और क्लासी फैशन सेंस से लोगों का दिल जीत रही हैं. आर्मी बैकग्राउंड से आने वाली यह एक्ट्रेस हर मौके पर अपने स्टाइल और कॉन्फिडेंस से फैंस को इंप्रेस कर देती हैं. देखिए, इनकी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें…
By Aniket Kumar |
December 13, 2025 3:37 PM
Chitrangada Singh Photos: बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री, मॉडल और प्रोड्यूसर चित्रांगदा सिंह अपनी खूबसूरती और स्टाइल को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं. 30 अगस्त 1976 को जोधपुर, राजस्थान में एक आर्मी फैमिली में जन्मीं चित्रांगदा आज भी अपनी पर्सनालिटी से लोगों का दिल जीत लेती हैं. 49 की उम्र में भी उनकी फिटनेस और ग्रेस देखने लायक है. चाहे रेड कार्पेट हो या कोई खास इवेंट, चित्रांगदा का हर लुक लोगों का ध्यान खींच ही लेता है. उनका फैशन सेंस काफी क्लासी और एलिगेंट माना जाता है, जिसे फैंस खूब पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर भी उनके स्टाइल की जमकर तारीफ होती है. आइए, देखते हैं उनकी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें…
...
चित्रांगदा सिंह का जन्म 30 अगस्त 1976 को जोधपुर, राजस्थान में एक सैन्य परिवार में हुआ. उन्होंने दिल्ली के लेडी इरविन कॉलेज से होम साइंस में स्नातक किया.मॉडलिंग से करियर शुरू किया, आईसीआईसीआई बैंक जैसे ब्रांड्स के विज्ञापनों में नजर आईं. गुलजार के वीडियो सॉन्ग ‘सनसेट पॉइंट्स’ से लोकप्रिय हुईं.2003 में ‘हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी’ से बॉलीवुड डेब्यू किया, गीता राव की भूमिका निभाई. सुधीर मिश्रा की यह फिल्म सराही गई.ये साली जिंदगी’ (2011) में शानदार अभिनय से आलोचकों का दिल जीता. ‘देशी बॉयज’ (2011) में रोमांटिक भूमिका की. ‘इंकार’ (2013) में अर्जुन रामपाल संग ऑफिस हैरासमेंट पर काम किया. ‘आई मी और मैं’ (2013) रोमांटिक कॉमेडी में दिखीं.‘जोकर’ (2012) और ‘गब्बर इज बैक’ (2015) में आइटम सॉन्ग्स से धमाल मचाया. बोल्ड डांस मूव्स चर्चित हुए2018 में ‘सूरमा’ का निर्माण किया, संदीप सिंह की बायोपिक सफल रही. निर्माता के रूप में पहचान बनाई‘बॉब बिस्वास’ (2021) में अभिषेक बच्चन संग हिट रोल निभाया. ‘गैसलाइट’ (2023) थ्रिलर में मुख्य भूमिका.कथक नृत्य में प्रशिक्षित, सोशल मीडिया पर फिटनेस और फैशन पोस्ट शेयर करती हैं. गोल्फर दिग्विजय सिंह से शादीशुदा रहीं.चित्रांगदा 48 साल की उम्र में भी बोल्ड लुक के लिए जानी जाती हैं.चित्रांगदा ने गोल्फर दिग्विजय सिंह चहल से शादी की थी, जिनसे एक बेटा है. फिलहाल, उन्होंने तलाक ले लिया है.