Zubeen Garg: ‘या अली’ फेम गायक जुबीन गर्ग का पार्थिव शरीर गुवाहाटी स्थित घर पहुंचा, पत्नी का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

Zubeen Garg: असमिया गायक जुबीन गर्ग का सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग हादसे में 19 सितंबर को निधन हुआ. आज रविवार को गुवाहाटी स्थित उनके आवास पर पार्थिव शरीर पहुंच गया है, जहां गरिमा सैकिया गर्ग ने दिवंगत सिंगर को श्रद्धांजलि दी.

By Sheetal Choubey | September 21, 2025 2:59 PM

Zubeen Garg: असम के मशहूर गायक जुबीन गर्ग अब हमारे बीच नहीं रहे. 19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग करते समय एक हादसे में उनका निधन हो गया. जुबीन गर्ग ने अपनी सुरीली आवाज और बेहतरीन गानों से न सिर्फ असम बल्कि पूरे भारत में अपनी पहचान बनाई थी. बॉलीवुड में उन्हें फिल्म गैंगस्टर के सुपरहिट गाने “या अली” के लिए हमेशा याद किया जाएगा. गायक का पार्थिव शरीर अब गुवाहाटी स्थित उनके आवास पर पहुंच चुका है. जहां भारी संख्या में लोग अंतिम दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं. उनके घर के बाहर बड़ी संख्या में प्रशंसकों की भीड़ लगी है, जो अपने प्रिय गायक को विदाई देने पहुंचे हैं.

पत्नी की भावुक श्रद्धांजलि

सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में, जुबीन गर्ग की पत्नी और फिल्म निर्माता गरिमा सैकिया गर्ग उन्हें अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि देती नजर आ रही हैं. इस भावुक पल को देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं.

हादसे के बाद नहीं बच सके जुबीन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुबीन गर्ग स्कूबा डाइविंग कर रहे थे, तभी अचानक वह समुद्र में बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस खबर ने उनके चाहने वालों और संगीत जगत को गहरा सदमा पहुंचाया है.

यह भी पढ़े: Lokah Chapter 1 Box Office Records: ‘लोका’ ने दुनियाभर में रचा बड़ा इतिहास, मोहनलाल की फिल्म को पछाड़ बनी सबसे बड़ी मलयालम फिल्म