Zubeen Garg Funeral: ‘असम के रॉकस्टार’ जुबीन गर्ग का कब और कहां होगा अंतिम संस्कार? मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दी अपडेट

Zubeen Garg Funeral: असम के दिग्गज सिंगर जुबीन गर्ग का अंतिम संस्कार गुवाहाटी के पास उनके पैतृक गांव में किया जाएगा. स्कूबा डाइविंग हादसे में हुई मौत के बाद पूरे देश में शोक की लहर है. पढ़ें पूरी जानकारी.

By Sheetal Choubey | September 22, 2025 8:15 AM

Zubeen Garg Funeral: भारतीय संगीत जगत इन दिनों शोक में डूबा हुआ है. मशहूर असमिया गायक जुबीन गर्ग के निधन ने पूरे देश को गमगीन कर दिया है. ‘या अली’ जैसे सुपरहिट गाने से लोकप्रियता पाने वाले जुबीन गर्ग का निधन 19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान एक हादसे में हो गया. अचानक हुई इस घटना ने उनके परिवार, फैंस और पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री को गहरा झटका दिया है. बीते दिनों सिंगर का पार्थिव शरीर गुवाहाटी स्थित उनके आवास पर पहुंचा, जहां अंतिम विदाई देने लाखों प्रशंसको की भीड़ इकठ्ठा हुई. वहीं, उनकी पत्नी का भी रो-रोकर बुरा हाल हुआ.

इस बीच असम के मुख्यमंत्री ने दिवंगत गायक के अंतिम संस्कार को लेकर अपडेट दी है. आइए बताते हैं सबकुछ.

जुबीन गर्ग के अंतिम संस्कार का स्थान

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने जानकारी दी है कि जुबीन गर्ग का अंतिम संस्कार गुवाहाटी के पास स्थित उनके पैतृक गांव में किया जाएगा. सीएम ने कहा कि यह फैसला उनके परिवार और चाहने वालों की भावनाओं को देखते हुए लिया गया है. रविवार को गुवाहाटी स्थित उनके आवास पर हजारों लोग अंतिम दर्शन के लिए उमड़े थे, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि सोमवार को भी फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे सकेंगे.

मुख्यमंत्री ने दी जुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि

सीएम बिस्वा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जुबीन गर्ग को ‘असम का रॉकस्टार’ बताया और कहा कि उनकी विरासत हमेशा अमर रहेगी. उन्होंने यह भी साझा किया कि जिस तरह से हजारों लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे, वह जुबीन गर्ग के प्रति लोगों के गहरे लगाव और सम्मान को दर्शाता है.

जुबीन गर्ग की मौत को लेकर सवाल

हालांकि आधिकारिक तौर पर उनकी मौत को एक हादसा बताया गया है, लेकिन सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसे साजिश का रूप भी दिया है. इस पर परिवार ने अपील की है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें. वर्तमान में जांच पूरी होने तक कोई भी ठोस बयान सामने नहीं आया है.

फैंस और इंडस्ट्री में शोक की लहर

जुबीन गर्ग न सिर्फ असमिया बल्कि हिंदी और बंगाली संगीत के भी बड़े सितारे रहे हैं. उन्होंने फिल्मों और एलबम्स में अपनी आवाज दी और लाखों दिलों को छुआ. उनके निधन से इंडस्ट्री में गहरा खालीपन महसूस किया जा रहा है.

यह भी पढ़े: Baaghi 4 Worldwide Collection: टाइगर श्रॉफ-संजय दत्त की ‘बागी 4’ दुनियाभर में हुई फुस्स, टोटल आंकड़े जान सिर पटक लेंगे