Jaat Movie में सनी देओल के दिल पर दस्तक देने वाली रेजिना कैसेंड्रा कौन है? कभी ‘लेस्‍बियन’ बन मचाया बवाल

Jaat Movie में सनी देओल के साथ रोमांस करने वाली एक्ट्रेस रेजिना कैसेंड्रा साउथ से लेकर बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने सोनम कपूर की फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' में लेस्‍बियन का किरदार निभाया था.

By Sheetal Choubey | March 25, 2025 8:35 AM

Regina Cassandra: सुपरस्टार सनी देओल की मच अवेटेड फिल्‍म ‘जाट’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इसमें सनी पाजी और रणदीप हुड्डा का दमदार एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है, लेकिन इनके अलाव भी एक कलाकार ऐसा है जिसने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. फिल्म में यह सनी देओल के साथ इश्क फरमाते नजर आएंगी. ऐसे में अब लोग यह जानने के लिए काफी एक्साइटेड हो रहे हैं कि आखिर यह एक्ट्रेस कौन हैं?

सनी देओल संग करेंगी रोमांस

‘जाट’ फिल्म में सनी देओल के दिल पर दस्तक देने वाली यह एक्ट्रेस एक्‍ट्रेस रेजिना कैसेंड्रा है, जो अपनी शानदार एक्टिंग से कुछ ही सालों में बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा का जाना-माना चेहरा बन चुकी हैं. रेजिना कैसेंड्रा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत तमिल फिल्‍म ‘कांडा नाल मुधल’ से की थी. इस फिल्म में वह सपोर्टिंग रोल में नजर आई थीं. इसके बाद एक्ट्रेस तेलुगू फिल्म ‘शिवा मनसुलो श्रुति’ में बत्तौर लीड नजर आईं. फिल्म में उनके काम की खूब सराहना हुई और उन्हें इसके लिए बेस्‍ट डेब्‍यू एक्‍ट्रेस का SIIMA अवॉर्ड भी मिला था. इसके बाद रेजिना ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

इस बॉलीवुड फिल्म में किया लेस्‍ब‍ियन का रोल

रेजिना कैसेंड्रा ‘रूटीन लव स्टोरी’, ‘केडी बिल्ला किलाडी रंगा’, ‘पावर’ और ‘पिल्ला नुव्वु लेनी जीवितम’ जैसी कई फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से पॉपुलैरिटी हासिल कर चुकी हैं. साउथ फेम एक्ट्रेस रेजिना ने साल 2019 में फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ से बॉलीवुड डेब्‍यू किया था. इस फिल्‍म में वह सोनम कपूर के अपोजिट नजर आईं, जिसमें उन्होंने एक लेस्‍ब‍ियन लड़की का किरदार निभाया था. फिल्म में उनके काम की खूब तारीफ हुई थी.

वेब सीरीज में भी कर चुकी हैं काम

साउथ से लेकर बॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग का डंका बजाने वाली एक्ट्रेस ओटीटी डेब्यू भी कर चुकी हैं. रेजिना को ‘रॉकेट बॉयज’ ,’शूरवीर’, शाहिद कपूर की ‘फर्जी’, और ‘जांबाज हिंदुस्‍तान के’ जैसी कई पॉपुलर वेब सीरीज में देखा गया है. रेजिना कैसेंड्रा ने साल 2023 में IMDb की ‘मोस्‍ट पॉपुलर इंडियन सेलेब्रिटीज’ की लिस्‍ट में चौथे नंबर पर अपनी जगह बनाई थी. इसके अलावा ‘फोर्ब्‍स’ मैगजीन ने एक्ट्रेस को तमिल और तेलुगू फिल्‍म इंडस्‍ट्री में ‘मोस्‍ट डिपेंडेबल एक्‍ट्रेस’ माना था.

विवादों से रहा पुराना नाता

रेजिना कैसेंड्रा विवादों में भी घिर चुकी हैं. साल 2018 में एक्ट्रेस का नाम यूएस सेक्‍स रैकेट से जुड़ा था, जिसका खुलासा श‍िकागो में हुआ. हालांकि, उन्होंने इस पर सफाई देते हुए कहा था, ‘मेरा टॉलीवुड सेक्‍स रैकेट से कोई लेना-देना नहीं है. बिना सच जाने किसी के बारे में कुछ भी बोलना सही नहीं है. मुझे पता है कि ये आरोप झूठे हैं, इसलिए मैं इस पर ज्‍यादा कुछ बोलकर बेवजह बात नहीं बढ़ाना चाहती.’

यह भी पढ़े: Sikandar Advance Booking: सलमान खान की ‘सिकंदर’ का ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ देखने के लिए इस दिन से बुक करें टिकट