War 2 vs Coolie Box Office Day 12: वॉर 2 या कुली? बॉक्स ऑफिस पर किसकी धाक और किसे मिली मात, कलेक्शन ने बता दिया

War 2 vs Coolie Box Office Day 12: रजनीकांत की एक्टिव-थ्रिलर 'कुली' और ऋतिक–एनटीआर स्टारर 'वॉर 2' के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रहा है. ऐसे में जानिए बॉक्स ऑफिस क्लेश में किस फिल्म ने कमाई में मारी बाजी.

By Sheetal Choubey | August 25, 2025 12:57 PM

War 2 vs Coolie Box Office Day 12: रजनीकांत की ‘कुली’ और ऋतिक रोशन–जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. 14 अगस्त को रिलीज हुईं इन दोनों फिल्मों ने पहले दिन से ही रिकॉर्ड तोड़ शुरुआत की और लगातार शानदार बिजनेस कर रही हैं. अब 12वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है और ये आंकड़े बता रहे हैं कि किस फिल्म का सिक्का ज्यादा चल रहा है.

कुली बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 12

लोकेश कनगराज निर्देशित कुली को दर्शकों और फिल्म क्रिटिक्स से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. यही वजह है कि फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म बन गई है. Sacnilk की शुरूआती रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने 12वें दिन ₹0.29 करोड़ की कमाई की. इसके बाद फिल्म का नेट कलेक्शन ₹257.31 करोड़ हो गया है. फिल्म में रजनीकांत के अलावा नागार्जुन, श्रुति हासन और कैमियो रोल में आमिर खान नजर आए हैं.

वॉर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 12

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी वॉर 2 भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा-खासा कारोबार कर रही है. फिल्म ने 12वें दिन sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ₹0.19 करोड़ का कलेक्शन किया और इसके साथ फिल्म का नेट कलेक्शन ₹ 221.29 करोड़ हो गया है. ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की भिड़ंत वाली इस फिल्म में कियारा आडवाणी कजे ग्लैमर ने चार चांद लगा दिया है.

बॉक्स ऑफिस क्लेश (War 2 vs Coolie)

DayCoolie CollectionWar 2 Collection
Day 1₹65 करोड़₹52.5 करोड़
Day 2₹54.75 करोड़₹56.35 करोड़
Day 3₹38.6 करोड़₹33.25 करोड़
Day 4₹34 करोड़₹31.3 करोड़
Day 5₹12.15 करोड़₹8.4 करोड़
Day 6₹9.5 करोड़₹0.11 करोड़
Day 7₹7.5 करोड़₹5.75 करोड़
Day 8₹6.15 करोड़₹5 करोड़
Day 9₹5.85 करोड़₹4 करोड़
Day 10₹11.51 करोड़₹6.2 करोड़
Day 11₹11.02 करोड़₹6.6 करोड़
Day 12 (Early Reports)₹0.29 करोड़₹0.19 करोड़
Total (12 Days)₹257.31 करोड़₹221.29 करोड़

यह भी पढ़े: OTT Releases This Week: अगस्त के लास्ट वीक होगा खूब एंटरटेनमेंट, नेटफ्लिक्स से प्राइम वीडियो तक पर आएंगी कई लेटेस्ट रिलीजेज